Prabhat Times

जालंधर। (eastwood village jalandhar vidhansabha speaker kultar sandhwan order) पंजाब के जालंधर में हवेली रेस्टोरेंट के पास ही बने ईस्टवुड विलेज को सरकार ने फरमान जारी कर दिया है कि इसके सारे बोर्ड पंजाबी में होने चाहिए।

ईस्टवुड के लगे बोर्डों का संज्ञान खुद विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने लिया है।

उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने ईस्टवुड विलेज की फोटो भी शेयर की है।

विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने अंग्रेजी में लिखे बोर्ड पर कड़ी आपत्ति की है।

अपने ट्वीट में चीफ सेक्रेटरी और पंजाब गवर्नमेंट को टैग करते हुए सिर्फ एक लाइन में लिखा है कि यह नजारा जालंधर का है।

सारे बोर्ड 15 दिनों में पंजाबी में होने चाहिए। उन्होंने बोर्ड को लेकर सख्त लहजे में आपत्ति दर्ज करवाई है और आदेश दिए हैं।

पंजाब में पंजाबी में बोर्ड लिखने के हैं आदेश

पंजाब मंत्रिमंडल की फरवरी महीने में हुई बैठक के दौरान फैसला लिया था कि राज्य में सभी माल-शॉप्स और समेत जितने भी साइन बोर्ड हैं वह पंजाबी में लगे हुए होने चाहिए।

इसके लिए बाकायदा नियम 1958 (पंजाब शॉपज एंड कमर्शियल एस्टेबलिशमेंट रूल्ज) में संशोधन की मंजूरी दी गई थी।

मौजूदा नियम 22 के साथ-साथ नियम 23 व 24 को शामिल किया गया है।

इस नियम के लागू होने के 6 महीने के अंदर-अंदर सभी दुकानदारों को पंजाबी में बोर्ड लगाने अनिवार्य हैं।

पंजाब सरकार के इस आदेश का उल्लंघन करने पर पहली बार एक हजार रुपए और दूसरी बार 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1