Prabhat Times
श्री आनंदपुर साहिब। श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन शुरू हो गया है। इतिहास में पहली बार चंडीगढ़ से बाहर यह सेशन हो रहा है।
सीएम मान ने किया बड़ा ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है कि श्री आनंदपुर साहिब, अमृतसर और तलवंडी साबो को पवित्र शहर का दर्जा दिया गया है। अमृतसर में श्री दरबार साहिब गलियारा, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब में अब मीट, सिगरेट, बीड़ी और शराब की दुकानों नहीं खुलेंगी।
तीनों तख्तों वाले शहरों को पवित्र शहर का दर्ज दिया गया है, ये करोड़ों लोगों की मांग थी। इन शहरों में अब नशा, मीट, शराब और तंबाकू नहीं बिकेंगे।
सीएम मान ने कहा कि भले ही अमृतसर साहिब का गलियारा, पहले से ही पवित्र है, लेकिन अब तक किसी भी सरकार द्वरा इसे विधानसभा में पवित्र घोषित नहीं किया गया।
इन तीनों शहरों का सिख धर्म और पंजाब की सांस्कृतिक विरासत में अनूठा योगदान है। सरकार का मानना है कि इस दर्जे के बाद इन स्थानों पर सुविधाओं का विस्तार होगा और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।
सीएम मान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि तीन तख्त पंजाब की धरती पर हैं। आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया है कि श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और अमृतसर (श्री दरबार साहिब) को पवित्र शहर का दर्जा दिया गया है। तीनों शहरों की सफाई व्यवस्था की सफाई के लिए विशेष फंड का इंतजाम होगा।
——————————————————-






ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











