Prabhat Times

श्री आनंदपुर साहिब। श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन शुरू हो गया है। इतिहास में पहली बार चंडीगढ़ से बाहर यह सेशन हो रहा है।

सीएम मान ने किया बड़ा ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है कि श्री आनंदपुर साहिब, अमृतसर और तलवंडी साबो को पवित्र शहर का दर्जा दिया गया है। अमृतसर में श्री दरबार साहिब गलियारा, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब में अब मीट, सिगरेट, बीड़ी और शराब की दुकानों नहीं खुलेंगी।

तीनों तख्तों वाले शहरों को पवित्र शहर का दर्ज दिया गया है, ये करोड़ों लोगों की मांग थी। इन शहरों में अब नशा, मीट, शराब और तंबाकू नहीं बिकेंगे।

सीएम मान ने कहा कि भले ही अमृतसर साहिब का गलियारा, पहले से ही पवित्र है, लेकिन अब तक किसी भी सरकार द्वरा इसे विधानसभा में पवित्र घोषित नहीं किया गया।

इन तीनों शहरों का सिख धर्म और पंजाब की सांस्कृतिक विरासत में अनूठा योगदान है। सरकार का मानना है कि इस दर्जे के बाद इन स्थानों पर सुविधाओं का विस्तार होगा और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

सीएम मान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि तीन तख्त पंजाब की धरती पर हैं। आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया है कि श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और अमृतसर (श्री दरबार साहिब) को पवित्र शहर का दर्जा दिया गया है। तीनों शहरों की सफाई व्यवस्था की सफाई के लिए विशेष फंड का इंतजाम होगा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel