Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(puneet vadhera aap candidate ward no. 26 jalandhar 1) महानगर  जालंधर के वार्ड नंबर 26 में आप प्रत्याशी पुनीत वढेरा वोटरों की पहली पसंद बन चुके हैं। वार्ड के हर गली मोहल्ला में युवा प्रत्याशी पुनीत वढेरा को समर्थन मिल रहा है। 

वार्ड में हर बड़े बूढ़े, महिलाएं, युवाओं की जुबान पर एक ही नाम है पुनीत वढेरा। अगर कहें कि पुनीत वढेरा की जीत की सिर्फ औपचारिक घोषणी ही रह गई है तो इसमें कुछ गल्त न होगा। 

वार्ड में जिस तरीके से आप केंडीडेट पुनीत वढेरा की लहर है, उससे स्पष्ट है कि वोटर सिर्फ मतदान के दिन का इंतज़ार कर रहे हैं।

हर गली, मोहल्ला, धार्मिक स्थल, बाजारों में पुनीत वढेरा को जब्रदस्त समर्थन मिल रहा है।

आप प्रत्याशी पुनीत वढेरा द्वारा वार्ड के अंर्तगत आते मोहल्लों में डोर टू डोर प्रचार चल रहा है। संपर्क करने पर पुनीत वढेरा ने कहा कि वार्ड के वोटरों से उन्हें प्यार मिल रहा है। वे अपने वोटरों, समर्थकों के सदैव ऋणी रहेंगे।

पुनीत वढेरा ने कहा कि अपने वार्ड के लोगों की समस्याएं दूर करना ही उनकी प्राथमिकता है। सीएम भगवंत सिंह मान का विज़न भी है कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाना।

पुनीत वढेरा ने कहा कि पुरानी सरकारों द्वारा जनहित में नहीं बल्कि निजि हितों के लिए काम किया। यही कारण रहा कि सरकारी सुविधाएं आम पब्लिक तक नहीं पहुंची।

लेकिन अब सीएम भगवंत मान द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे राज्य के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। सरकारी सुविधाएं हर जरूरतमंद तक पहुंच रही हैं।

पुनीत वढेरा ने वोटरों से अपील की कि उन्हें एक वोट दें, वे दिन रात वार्ड निवासियों की सेवा करेंगे।

————————————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1