Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (punjab police busts fross border drug cartel) मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए, तरनतारन पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित नशा तस्करी कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए 5 किलो हेरोइन समेत गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी आज यहां पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रश्पाल सिंह के रूप में हुई है, जो तरनतारन के गांव भाई लद्धू का निवासी है। हेरोइन बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उसका मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि उक्त आरोपी पाकिस्तान आधारित तस्करों के सीधे संपर्क में था और सरहद पार से मादक पदार्थों की खेप प्राप्त कर रहा था।
उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि पाकिस्तान आधारित तस्कर सरहद पार से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे।
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में और संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की संभावना है।
एसएसपी तरनतारन अभिमन्यु राणा ने बताया कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसपी (डी) अजय राज सिंह, डीएसपी (डी) राजिंदर मिन्हास और डीएसपी सरबजीत सिंह बाजवा की निगरानी में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑपरेशन चलाया और गांव भाई लद्धू के क्षेत्र से 5 किलो हेरोइन के साथ रश्पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने कहा कि सप्लायरों, डीलरों और खरीदारों के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के साथ-साथ गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा अब तक खरीदे गए नशे की कुल मात्रा का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं।
इस संबंध में थाना सदर पट्टी, तरनतारन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत एफआईआर नंबर 06, दिनांक 15 जनवरी 2025 को दर्ज की गई है।
—————————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट