Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(protesting farmers released railway track in jalandhar) पंजाब के जालंधर में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों शुक्रवार को नया ऐलान किया है।

शुक्रवार को पंजाब सरकार से मीटिंग होने का आश्वासन मिलने पर रेलवे ट्रैक खोलने का फैसला लिया गया है।

पता चला है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा किसानों से बैठक की लिखित चिठ्ठी किसानों को भेजी है। पंजाब सरकार और किसानों के बीच 12 बजे मीटिंग होगी। हाईवे कब खुलेगा सीएम से मीटिंग के बाद फैसला होगा।

अधिकारियों ने सीएम भगवंत सिंह मान से मीटिंग का आश्वासन देकर उक्त ट्रैक खुलवाने का कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि पिछले 24 घंटे से रेलवे ट्रैक बंद पड़ा था।

बता दें कि आज किसानों के धरने का चौथा दिन हैं। गन्ने का रेट बढ़ाने और दूसरी मांगों को लेकर किसान सड़क पर बैठे हैं।

हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम होने से हज़ारो लोग तीन दिन से परेशान हैं। किसानों ने लुधियाना की तरफ जाते वक्त PAP चौक से कुछ दूरी पर धन्नोवाली फाटक के पास ही रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को बंद किया था। हालांकि देर रात किसानों द्वारा हाईवे की सर्विस लेन खोल दी गई थी। जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने लगा था।

वहीं जिस रेलवे ट्रैक पर किसान धरने पर बैठे हैं, उस ट्रैक पर करीब 150 ट्रेनों की रोजाना आवाजाही है। स्वर्ण शताब्दी समेत कई ट्रेनें लुधियाना से बनकर चलेगी, जोकि पहले अमृतसर से बनकर चलती थी। वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1