Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (pre diwali liquor sale registers spike Delhi) दीवाली पर दिल्ली वाले खूब जाम छलकाने वाले हैं.
अफसरों की मानें तो दिवाली से पहले बेची गई शराब की बोतलों की संख्या में बीते साल की तुलना बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. उत्पाद विभाग ने ये जानकारी दी है.
विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल दिवाली से पहले तीन दिनों के दौरान क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलें बिकी थीं.
दिवाली से पहले दो हफ्तों में बेची गई बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी. इस बार की संख्या इनसे 37 प्रतिशत अधिक है.
जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस संबंध में बताया कि, दिल्ली में दिवाली से पहले शराब की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में त्योहार से पहले पखवाड़े के दौरान बेची गई बोतलों की औसत संख्या में 37 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.
उत्पाद विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिवाली से दो हफ्ते पहले 2.26 करोड़ शराब की बोतलें बिकी थीं.
इस साल पिछले पखवाड़े में यानी बीते 15 दिनों में 2.58 करोड़ बोतलें बिकीं. सोमवार को 14.25 लाख बोतलें बिकीं. मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 17.27 लाख बोतल और बुधवार को 17.33 लाख बोतल हो गया.
बीते साल इतनी हुई थी बिक्री
पिछले साल दिवाली से पहले तीन दिनों के दौरान क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलें बिकी थीं.
पिछले साल दिवाली से पहले दो सप्ताह की अवधि में बेची गई बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी.
उत्पाद शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल अब तक यह आंकड़ा 17.21 लाख है, यानी कि आंकड़ों की मानें को इसमें 37 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
उन्होंने कहा कि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार की बिक्री के आंकड़े अभी आने बाकी हैं, संख्या में और बढ़ोतरी होगी.
राजधानी दिल्ली में हैं 650 से अधिक शराब की दुकानें
अधिकारी ने कहा, “त्यौहार के मौसम के दौरान, शहर में शराब की बिक्री बढ़ जाती है और ग्राहक बड़ी मात्रा में शराब खरीदते हैं.
इस संबंध में दिवाली एक बहुत ही लाभदायक त्योहार है और पिछले साल की तुलना में इस साल बिक्री बेहतर रही है.”
बिक्री का चरम धनतेरस (शुक्रवार) और शनिवार को छोटी दिवाली पर होने की संभावना है क्योंकि लोगों को न केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए बल्कि उपहार देने के लिए भी शराब खरीदने की उम्मीद है.
दिवाली एक शुष्क दिन है और शहर में शराब की दुकानें बंद हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 650 से अधिक शराब की दुकानें हैं.
अधिकारियों ने कहा कि शहर में शराब की दुकानें चलाने वाले दिल्ली सरकार के चार निगमों को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद में त्योहार के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया था
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- फिर लौटे मॉस्क के दिन! पंजाब सरकार ने जारी की एडवाईजरी, इन बातों का रखें ध्यान
- आप सरकार का बड़ा फैसला! 10 नवंबर तक स्कूल बंद, जानें वजह
- जालंधर के इस ईलाके में जुए के अड्डे पर पुलिस की रेड, जुआरी अरेस्ट, लाखों बरामद, ‘नेता जी’ चला रहे थे जुए का अड्डा
- Study Visa पर इस देश पहुंची Punjab की युवती का बेरहमी से Murder
- पंजाब में आप के इस MLA के ठिकानों पर ED की रेड
- पंजाब : इस शहर में पुलिस – क्रिमिनल में मुठभेड, सरेबाजार चली गोलियां
- ट्रैक्टर हादसे के बाद पंजाब के CM Bhagwant Mann ने लिया ये बड़ा फैसला
- गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जालंधर, इस एरिया में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 3 जख्मी
- देश के इस बड़े बैंक ने किया अलर्ट, बंद होंगे इन ग्राहकों के अकाउंट
- यूजर्स को बड़ा झटका! इन स्मार्टफोन्स में बंद हो जाएगा Whatsapp
- गुड न्यूज़! बिना वीज़ा इस देश जा सकेंगे भारतीय
- बड़ा ट्रेन हादसा! दो ट्रेनों में भयंकर टक्कर, कई मरे