Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (pr in canada minimum fund requirements for express entry permanent residency programs) कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी (PR) पाने का सपना देख रहे विदेशी वर्कर्स को अब ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी।

इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने विदेशी वर्कर्स के कनाडा आने के लिए जरूरी पैसों की लिमिट में बदलाव किया है।

एक्सप्रेस एंट्री के दो प्रोग्राम्स के तहत कनाडा में PR चाहने वाले लोगों को अब 500 कनाडाई डॉलर ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।

इस तरह अब कनाडा जाने के लिए वर्कर्स को ज्यादा पैसों के जुगाड़ करने की जरूरत है।

अगर कोई एक व्यक्ति कनाडा में PR पाने के लिए अप्लाई कर रहा है, तो उसे पहले 14,690 डॉलर की जरूरत होती थी, लेकिन अब ये लिमिट बढ़ाकर 15,263 डॉलर (लगभग 9.57 लाख रुपये) कर दी गई है।

परिवार के सदस्य बढ़ने पर ये राशि बढ़ भी जाती है। नए नियम सिर्फ ‘फेडरल स्किल वर्कर प्रोग्राम’ (FSWP) और ‘फेडरल स्किल ट्रेड्स प्रोग्राम’ (FSTP) के तहत अप्लाई करने वाले विदेशी वर्कर्स पर लागू होंगे।

इन दोनों प्रोग्राम्स के तहत आवेदकों को 6 महीने से 1 साल के भीतर PR मिल जाता है। इन प्रोग्राम्स के तहत विदेशी वर्क एक्सपीरियंस वाले लोग कनाडा में आकर जॉब करते हैं।

किन लोगों को फंड की जरूरत नहीं होगी?

कुछ लोगों को PR के लिए आवेदन करते समय पर्याप्त पैसे दिखाने की जरूरत नहीं है।

इनमें वे लोग शामिल हैं, जो कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास (CEC) के तहत अप्लाई कर रहे हैं या फिर जिनके पास कनाडा में काम करने की इजाजत है और जॉब ऑफर है।

हालांकि, बेहतर यही होगा कि एक्सप्रेस एंट्री (Express Entry) प्रोफाइल में पैसे की जानकारी अपडेट रखें, क्योंकि सिस्टम एक आवेदक को एक से ज्यादा प्रोग्राम के लिए योग्य मान सकता है। 28 जुलाई तक पैसे की जानकारी अपडेट की जा सकती है।

फंड का सबूत देने के लिए क्या दिखाना होगा?

PR आवेदक किसी भी बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से मिला ऑफिशियल लेटर दिखा सकते हैं।

इन लेटर्स में फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन का लेटरहेड, कॉन्टैक्ट की जानकारी, आवेदक का नाम, बकाया ऋण और खाते की जानकारी होनी चाहिए।

आवेदकों के पास PR के लिए आवेदन करते समय और PR वीजा जारी होने पर इन पैसों तक पहुंच होनी चाहिए।

उन्हें यह भी साबित करना होगा कि वे कनाडा पहुंचने पर उस अकाउंट में रखे पैसे का कानूनी तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

——————————————-

ये भी पढ़ें 

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1