Prabhat Times
जालंधर। (Poster Making Dips Jalandhar) विद्यार्थियों को अंग दान के प्रति जागरुक करने के लिए डिप्स चेन के सभी स्कूलों में पोस्टर मेकिंग गतिविधि और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बहुत ही शानदार तरीके से पोस्टर बना कर अंग दान के महत्व के बारे में बताया और अंग दान करने संदेश दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि किस तरह से किडनी, हार्ट, अग्नाशय, आंखें, फेफड़े आदि अंग हम दान कर सकते है। वहीं कुछ लोग अपनी पूरी बॉडी डोनेट कर देते है ताकि मैडिकल फील्ड के विद्यार्थी आसानी से उस एक्सपेरीमेंट कर सके।
टीचर्स ने पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया जीवित अंग प्रत्यारोपण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपनी स्वेच्छा से अपनी उम्र, जाति, धर्म की परवाह किए बिना न केवल एक मृत व्यक्ति बल्कि एक जीवित व्यक्ति भी अंगदान कर सकता है। स्कूल प्रिंसिपल्स ने विद्यार्थियों को बताया कि अंग दान करने से हम मृत्यु के बाद भी जीवन दान दे सकते है। अंग दान करके हम एक अन्य पीढ़ी की मदद कर सकते है और किसी का जीवन बचा कर उसे और उसके परिवार को खुशियां दे सकते है। इसी तरह जीवित व्यक्ति अपनी किडनी और लीवर का एक हिस्सा दान कर सकता है। मनुष्य एक किडनी से जीवित रह सकता है और शरीर में लीवर ही एकमात्र ऐसा अंग है जो खुद को पुन उत्पन्न करने के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें
- Taliban की क्रूरता, युवक को Helicopter से लटकाकर उड़ाया, देखें Video
- बड़ी खबर! जालंधर का युवक 100 CR की हैरोईन सहित कपूरथला में गिरफ्तार
- जालंधर के इस ईलाके में पुलिस की रेड, ‘प्रधान’ करवा रहा था गंदा धंधा!
- FB पर लाइव होकर जहर निगलने वाले धर्मपाल बख्शी की मृत्यु
- बड़ी सफलता! पकड़े गए Amritsar में दहशत फैलाने वाले लुटेरे
- 1 सितंबर से बदल जाएगा ये सब, पढ़ें क्या होगा असर
- टेक्सपेयर्स को बड़ी राहत, वित्त मंत्रालय ने किया ये ऐलान
- Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये कार Safety Test में फेल