Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। पंजाब में शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात पुलिस ने अभियान चलाकर अखबार लेकर जा रहीं गाड़ियों को अलग-अलग इलाकों में रोककर उनकी चेकिंग की। यह चेकिंग रात दस बजे शुरू हुई जो सुबह तक चलती रही। इसकी वजह से ज्यादातर शहरों-कस्बों और गांवों में लोगों को सुबह के समय अखबार समय पर नहीं मिल पाए।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस के पास ड्रग और हथियार सप्लाई का इनपुट था। इसलिए अलग-अलग अखबारों के प्रिंटिंग सेंटरों से न्यूजपेपर लेकर निकलीं गाड़ियों को राज्यभर में रास्ते में रोककर तलाशी ली गई।
कई जगह डॉग स्क्वयाड को भी बुलवाया गया। कुछ जगह गाड़ियों को थाने के अंदर ले जाकर जांच की गई। इस बीच पंजाब पुलिस के किसी सीनियर अधिकारी ने इस पर कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं बताया।
इस चेकिंग का असर लगभग सभी अखबारों पर पड़ा और ज्यादातर सेंटरों पर उनकी सप्लाई प्रभावित हुई।
लुधियाना, अमृतसर, मोगा, फरीदकोट, कोटकपूरा, पठानकोट, फाजिल्का, अबोहर, बरनाला में लोगों को समय पर अखबार नहीं मिल पाए। अखबार बांटने वाले हॉकरों और डिस्ट्रीब्यूटर भी इससे नाराज नजर आए।
गाड़ी चला रहे कुछ ड्राइवरों के मुताबिक, पुलिस खासतौर पर दो अखबारों की गाड़ियों की जांच कर रही थी।
किस शहर में क्या हुआ…
लुधियाना : पुलिस कार्रवाई का सबसे ज्यादा असर यहीं देखने को मिला। कई हिस्सों में न्यूजपेपर से लदी गाड़ियों को रोककर तलाशी ली गई। आम लोगों को सुबह 8 बजे तक अखबार नहीं मिल पाए। न्यूजपेपर डिस्ट्रीब्यूटरों ने कहा कि रविवार को काम का दबाव ज्यादा रहता है, ऊपर से इस कार्रवाई ने परेशानी और बढ़ा दी।
गुरदासपुर-बटाला : गुरदासपुर जिले के ज्यादातर हिस्सों में सुबह 10 बजे तक अखबार नहीं पहुंच पाए। यहां सुबह 9 बजे तक अलग-अलग जगहों पर पुलिस अखबार वाली गाड़ियों की जांच करती रही।
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ से अलग-अलग अखबारों की सप्लाई लेकर निकली कई गाड़ियों को रोपड़ में चेकिंग के लिए रोका गया।
फाजिल्का: यहां सिर्फ दैनिक भास्कर और एक अन्य अखबार की सप्लाई पहुंची। लाल बत्ती चौक पर अखबारों की दुकान चलाने वाले सुभाष चंद्र ने बताया कि जलालाबाद के आसपास चेकिंग चल रही है। जो इक्का-दुक्का अखबार आए जिन्हें तुरंत बांट दिया। ग्राहकों के फोन आ रहे हैं। कुछ पुलिसकर्मी भी उनके स्टॉल पर आए और अखबार आने के बारे में पूछताछ की।
अबोहर: प्रेम न्यूजपेर एजेंसी के संचालक प्रशांत पसरीजा ने बताया कि सुबह अखबार आने से पहले ही पुलिस आ गई थी। रास्ते में चार जगह गाड़ी को रुकवाकर पूरा अखबार उतरवा कर तलाशी ली गई।
बठिंडा: राजेंद्र शर्मा नामक डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि वह सरहिंद से अखबार लेकर निकले तो सुबह 4 बजे बरनाला के तपा मंडी में पुलिस ने उनकी गाड़ी रुकवा ली। नाके पर बठिंडा के DSP खुद मौजूद थे। उन्होंने गाड़ी की पूरी तलाशी ली और आधे घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
मोगा : जिले के ज्यादातर हिस्सों में रविवार सुबह 8 बजे तक अखबार नहीं पहुंच पाए। ऐसे में कई जगह न्यूजपेपर एजेंट सप्लाई लिए बगैर ही अपने घरों को लौट गए।
बरनाला: यहां भी अखबार आम दिनों की तुलना में करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे। रास्ते में पुलिस ने कई जगह गाड़ियों को रोका।
खन्ना: लुधियाना जिले के खन्ना शहर में सुबह पौने दस बजे अखबार पहुंच पाए।
नवांशहर-होशियारपुर: दोनों जिलों में अखबार करीब सुबह 6:30 बजे तक पहुंच पाए। पुलिस जांच के कारण सप्लाई लेट हुई। होशियारपुर के दसूहा में न्यूजपेपर एजेंट मनु सौंधी ने बताया कि कुछ गाड़ियों में सामान रखने की सूचना थी।
पठानकोट: पठानकोट में अखबार की सप्लाई सुबह 7 बजे तक पहुंच गई।
अमृतसर में ड्राइवरों के फोन भी ले लिए अमृतसर से सुबह करीब 9 बजे अखबार की सप्लाई लेकर पहुंचे जीवन कुमार ने बताया कि पुलिसवालों ने सुबह चार बजे ढिलवां टोल पर उन्हें रोक लिया।
ड्राइवरों के मोबाइल फोन ले लिए गए। इसके बाद पुलिसवाले हर गाड़ी में बैठ गए और उन्हें अमृतसर के एंट्री गेट, गोल्डन गेट तक लेकर आए।
वहां डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाकर गाड़ियों से अखबारों के सभी बंडल नीचे उतरवाने के बाद उन्हें खोल-खोलकर चेक किया गया। अमृतसर जिले के ज्यादातर देहाती एरिया में सुबह 10 बजे तक भी सप्लाई नहीं पहुंच पाई।
फरीदकोट जिले में कोटकपूरा के न्यूज पेपर एजेंट मनीष मल्होत्रा ने बताया कि अखबार लेकर आ रही गाड़ियों को मोगा में धर्मकोट से पहले सतलुज नदी पर रोककर तलाशी ली गई।
कोटकपूरा के एजेंट बोले- RDX का इनपुट था फरीदकोट जिले के सबसे बड़े शहर, कोटकपूरा के न्यूजपेपर एजेंट मनीष मल्होत्रा ने बताया कि उनके यहां भी अखबारों की सप्लाई लेट पहुंची।
जालंधर और लुधियाना से अखबार लेकर आ रहे ड्राइवरों ने उन्हें बताया कि गाड़ियों को मोगा में धर्मकोट से पहले सतलुज नदी पर रोका गया। उनके मुताबिक- ड्राइवर ने उन्हें बताया कि पुलिस को किसी गाड़ी में RDX होने का इनपुट था।
——————————————————-










ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–












