Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (police is not taking action related to theft incident in Jalandhar) एक तरफ जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा पुलिस वर्किंग और सिस्टम को पारदर्शी बनाने तथा पब्लिक हित में काम कर रहे हैं, वहीं थाना स्तर पर तैनात कर्मचारी इसे धूमिल करने में जुटे हुए हैं.

आज भी थाना स्तर पर हालात ऐसे बने हैं कि लोगों को शिकायत पर कार्रवाई के लिए थाना के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

मामला थाना नंबर 1 से जुड़ा हुआ है.

जालंधर के न्यू जवाहर नगर निवासी कपिल मेहता ने बताया कि थाना नम्बर 1 के अंर्तगत बाईपास पर सीजेएस स्कूल के निकट उनकी सीएल सन्ज़ के नाम से फैक्ट्री है.

कपिल मेहता ने बताया कि 21 मई को तड़कसार करीब 4 बजे फैक्ट्री में दो चोर घुसे और लगभग 2.5 लाख का सामान चोरी कर ले गए.

सुबह जब चोरी की वारदात का पता चला तो उन्होनें तुरंत पुलिस को सूचित किया.

कपिल मेहता ने बताया कि पहले तो पुलिस कर्मचारी काफी देर बाद आए, जब आए तो उन्होने चोरी की वारदात की सीसीटीवी फुटेज और चोरी के सामान की डिटेल दी.

कपिल मेहता ने बताया कि फुटेज में चोर साफ नज़र आ रहे हैं.

लेकिन आज लगभग 25 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

चोरो को पकड़ना तो दूर एफआईआर तक दर्ज नहीं की.

कपिल मेहता ने बताया कि वे लगातार थाने चक्कर लगाते रहे.

पहले तो उन्हें लोकसभा चुनावों में व्यस्तता के कारण टालते रहे, लेकिन अब चुनावों के बाद 10 दिन और बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.

कपिल मेहता ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से मांग की है कि फैक्ट्री में हुई चोरी संबंधी एफआईआर दर्ज कर चोरों को पकड़ा जाए.

कपिल मेहता ने सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोरों की तस्वीरें जारी कर पब्लिक से अपील की है चोरों की किसी को पहचान हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें.

———————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1