Prabhat Times
जालंधर। (Jalandhar Rural police found a large consignment of illegal liquor through drone) चुनावों के दौरान कथित तौर पर बांटी जाने वाली अवैध शराब के खिलाफ स्पैशल अभियान के तहत जालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस द्वारा सतलुज दरिया के आसपास ड्रोन के ज़रिए सर्च के दौरान बरामद की गई लगभग 20 लाख मिलीलीटर लाहन बरामद करके नष्ट कर ली। ये अवैध धंधा किन तस्करों द्वारा चलाया जा रहा था, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।
जालंधर देहात के एस.एस.पी. सतिन्द्र सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के पश्चात चुनाव कमिशन के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियां रोकने के लिए स्पैशल मुहिम चलाई जा रही है। जालंधर देहात और एक्साईज़ विभाग द्वारा सांझे आप्रेशन के दौरान फिल्लौर व बिलगा एरिया से सटे सतलुज दरिया के किनारे ड्रोन के ज़रिए सर्च अभियान चलाया गया।
डी.एस.पी. हरिन्द्र सिंह गिल और डी.एस.पी. हरलीन सिंह और एक्साईज़ विभाग के अधिकारी नीरज कुमार की टीमों ने सतलुज दरिया के आसपास सर्च की। एस.एस.पी. के मुताबिक सर्च के दौरान 20 लाख मिलीलीटर लाहन बरामद की गई। एस.एस.पी. सतिन्द्र सिंह ने बताया कि विभिन्न सर्च टीमों द्वारा बरामद की गई लगभग 8 लाख लीटर लाहन बरामद करके नष्ट कर दी गई। इस संबंधी अलग अलग थानों मे केस दर्ज करके तस्करों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें
- जालंधर की इस पॉश सोसाइटी में पुलिस की बड़ी रेड, Cricket मैच पर सट्टा लगाते मशहूर बुकी काबू
- BJP ने जारी की पंजाब के 34 उम्मीदवारों की सूचि
- पंजाब में बैकफुट पर Congress, जालंधर की इस सीट समेत 2 सीटों पर बदल सकते हैं Candidate
- पिता की संपत्ति पर बेटियों के अधिकार को लेकर Supreme Court का बड़ा फैसला
- पंजाब में BJP के Candidate की घोषणा टली, सामने आई ये बड़ी वजह
- बजट से पहले टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत
- जालंधर में बड़ी वारदात, चुनावी सभा में चली गोली
- पंजाब में इस सीट से चुनाव लड़ेंगे Bhagwant Mann
- देश के इन बड़े Bank के अकाउंट होल्डरों को अब होगा ये बड़ा फायदा