Prabhat Times

चंडीगढ़। (FIR Registered Againsg Ex DGP Mohammad mustafa) विवादित ब्यानबाजी के कारण हर एक के निशाने पर चल रहे पंजाब के पूर्व डीजीपी और नवजोत सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मामले में मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ आइपीसी की धारा 153 A (धर्म या समुदाय के विरुद्ध दुर्भावनापूर्ण कार्य या टिप्पणी करना) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, मुस्तफा ने सफाई दी है कि उन्होंने अपने भाषण में हिंदुओं नहीं बल्कि फितनों (उपद्रवी) शब्द का इस्तेमाल किया था।
केस दर्ज होने के पश्चात मोहम्मद मुस्तफा ने एक चैनल में दी इंटरव्यू में कहा कि हिंदू मुस्लिम का मसला नहीं था और न है। एफ.आई.आर. का मतलब फांसी नहीं होता। शिकायतें होती रहती हैं। पुलिस जांच करेगी और सच्चाई सामने आ जाएगी। मैने फितनो शब्द का इस्तेमाल किया था। 

ये भी पढ़ें