Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(police encounter criminal jandiala jalandhar) पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है।

जालंधर के थाना सदर के अंर्तगत आते जंडियाला गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई है।

पुलिस और अपराधियों में क्रास फायर होने की सूचना है। पुलिस मुठभेड़ मे एक अपराधी की टांग पर गोली लगने की सूचना है।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा व पुलिस टीम घटनास्थल की और रवाना हुए हैं।

फायरिंग में कौशल चौधरी गैंग के बदमाश को गोली लगी है। घायल गैंगस्टर की पहचान दविंदर के रूप में हुई है।

दविंदर सिंह ने एक दिन पहले बस स्टैंड के पास डेल्टा टावर में एक ट्रैवल एजेंट पर गोली चलाकर उससे रंगदारी मांगी थी। दविंदर हरियाणा के गैंगस्टर कौशल चौधरी से जुड़ा हुआ था।

दविंदर पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गया था। पीछे करते हुए उसने पुलिस पर गोलियां चलाई। जवाब में पुलिस ने भी उस पर फायरिंग की।

जिसमें दविंदर के पैर पर गोली लगी और वह गिर गया। पुलिस ने उसकी गन और बाइक कब्जे में ले ली है। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर दविंदर जालंधर के ही करतारपुर का रहने वाला है। उसके पैर में 2 गोलियां लगी है। गैंगस्टर कौशल चौधरी गैंग से जुड़ा है।

उस पर कई मामले दर्ज है। कुछ दिन पहले उसने ट्रैवल एजेंट को रंगदारी के लिए धमकियां दी थीं। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

शुक्रवार को जैसे ही पुलिस को उसके बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने उसे काबू करने की कोशिश की। इस दौरान मुठभेड़ के बाद उसे काबू किया गया है। इस दौरान किसी मुलाजिम को गोली नहीं लगी है।

एनकाउंटर में गोली लगने के बाद जमीन पर पड़ा हुआ बदमाश। - Dainik Bhaskar
गोली लगने से घायल गैंगस्टर

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1