Prabhat Times

Ferozpur फिरोजपुर। (police arrested 2 smugglers from india pakistan border) पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

सीमा पार से ड्रोन के ज़रिए पंजाब भेजी गई करोड़ो की हैरोईन की खेप फिरोज़पुर पुलिस ने बरामद कर ली है।

पुलिस ने महिला समेत दो तस्करों को अरेस्ट कर हैरोईन और ड्रग मनी बरामद की है।

सीएम मान के दिशा- निर्देशों पर नशे विरुद्ध शुरु किए मुहिम के दौरान सीमा पार से नशे की तस्करी में शामिल नेटवर्क को ध्वस्त किया है।

पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते 6.65 किलो हेरोइन और 6 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित दो नशा तस्करों, जिनमें से एक महिला है, को गिरफ़्तार किया है।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सिमरन कौर उर्फ इंदु निवासी मोगा और गुरजोत सिंह निवासी जैमल वाला मोगा के तौर पर हुई है।

गिरफ़्तार किये गए दोनों आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड है और आरोपी सिमरन ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट, जेल एक्ट आदि से संबंधित कम से- कम 15 अपराधिक मामले दर्ज है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सिमरन और गुरजोत सरहद पार ड्रोन के द्वारा फेंकी गई नशे की बड़ी खेप हासिल करने के बाद इसको अपनी इनोवा गाड़ी  (डीएल 12 सीसी 6003) में किसी को डलिवर करने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि तेज़ी के साथ कार्यवाही करते हुए सी.आई.ए. फिरोजपुर की पुलिस टीमों ने पुरानी मुद्दकी रोड पर नाका लगा कर दोनों मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया

उनके कब्ज़े से इनोवा कार में छिपा कर रखी 6. 65 किलो हेरोइन सहित 6 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद करने के साथ- के साथ उनका वाहन भी ज़ब्त कर लिया।

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में अगले- पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

एसएसपी फ़िरोज़पुर सोमया मिश्रा ने बताया कि सीआईए पुलिस ने बुधवार देर रात को आरोपियों को नशे की खेप और ड्रग मनी सहित काबू कर लिया।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान आधारित नशा तस्कर और जिन व्यक्तियों को यह खेप पहुंचायी जानी थी, की पहचान के लिए आगे वाली जांच जारी है।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा एफ के अंतर्गत गिरफ़्तार किए गए तस्करों की ग़ैर- कानूनी जायदाद को ज़ब्त करने के लिए भी कार्यवाही जल्द शुरू की जाएगी।

बताने योग्य है कि इस संबंधी एन. डी. पी. एस एक्ट की धारा 21 अधीन थाना घल्ल खुर्द फ़िरोज़पुर में एफ. आई. आर. नं. 59 तारीख़ 7-8- 2024 दर्ज की गई है।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1