Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Police arrest 3, heroine illegal weapon recover) ” युद्ध नशे के विरुद्ध” पहल में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए, कमिश्नरेट जालंधर के सी.आई.ए. स्टाफ ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और चार अवैध पिस्तौल (32 बोर), आठ जिंदा कारतूस और 150 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है

पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने बताया कि 17 मई, 2025 को सीआईए की टीम मकसूदां चौक से बिधिपुर, जालंधर तक के क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी।

इस अभियान के दौरान सुरानस्सी गेट के पास टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए और उनकी तलाशी ली गई।

पहले संदिग्ध की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ ​​मनी वालिया, पुत्र पियारा सिंह, निवासी हाउस नंबर 8, शहीद उधम सिंह नगर, जालंधर के तौर पर हुई है, जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन, एक .32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

दूसरे आरोपी मोहित उर्फ ​​लवली पुत्र इकबाल सिंह निवासी हाउस नंबर 21 शिव नगर सोढल रोड जालंधर से 50 ग्राम हेरोइन, एक .32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

एक अलग ऑपरेशन में, चुगिट्टी के पास गश्त के दौरान सीआईए की एक अन्य टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति यूनियन बैंक के पीछे एक बगीचे में कथित तौर पर अवैध हथियार लेकर जा रहा है।

टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आकाशदीप उर्फ ​​कालू पुत्र जूनास निवासी मकान नंबर BX 1262, लंबा पिंड चौक, जालंधर को गिरफ्तार कर लिया।

उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो .32 बोर की पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।

उन्होंने गे बताया कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनका आपराधिक गतिविधियों में पुराना इतिहास रहा है।

उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और कई अन्य आपराधिक धाराओं के तहत कुल सात एफआईआर दर्ज की गई हैं।

पुलिस कमिश्नर ने कहा, “ये गिरफ्तारियां कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति जालंधर पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।”

“सीआईए स्टाफ ने एक बार फिर नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के कब्जे से निपटने में अपनी प्रभावशीलता का प्रदर्शन किया है।”

जालंधर पुलिस अपराध के प्रति अपनी ज़ीरो टॉलरेंस की नीति दोहराती है और जनता को आश्वासन देती है कि शहर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ मजबूत और निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

———————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1