Prabhat Times

श्री आनंदपुर साहिब। पंजाब के मुख्य सचिव श्री के.ए.पी. सिन्हा ने गुरुवार को प्रदेशवासियों से श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर उन्हें सच्ची और विनम्र श्रद्धांजलि देने के रूप में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।

मुख्य सचिव ने पवित्र शहर के पंज प्यारा पार्क में पौधा लगाते हुए कहा कि पेड़ लगाना प्रदेश के सतत विकास के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि घटती हरियाली और हवा में बढ़ता प्रदूषण हर किसी के लिए चिंता का विषय है क्योंकि यह पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।

श्री के.ए.पी. सिन्हा ने कहा कि ऐसी स्थिति में हर व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वह अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आए और प्रदेश को स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि जब प्रदेश सरकार द्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, तो हमें भी पूरे उत्साह के साथ अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए आगे आना चाहिए।

इसे एक सामाजिक उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार प्रदेश में हरा-भरा वातावरण बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

श्री के.ए.पी. सिन्हा ने कहा कि यह समय की मांग है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने पर्यावरण की रक्षा करें।

इसके लिए प्रदेश सरकार लंबे समय से लोगों को यह सेवा दे रही है, लेकिन यह कार्य जन सहयोग के बिना पूरा नहीं किया जा सकता।

इस नेक कार्य में लोगों के पूर्ण सहयोग की मांग करते हुए मुख्य सचिव ने उनसे आने वाली पीढ़ियों के लिए पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।

उन्होंने सामाजिक संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों से भी आगे आने को कहा ताकि महान गुरु साहिबान को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में राज्य में हरियाली बढ़ाई जा सके।

श्री के.ए.पी. सिन्हा ने कहा कि राज्य को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाना बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सचिव डॉ. अभिनव त्रिखा, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सचिव श्री रामवीर, अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं लोक संपर्क श्री संदीप गढ़ा तथा अन्य भी उपस्थित थे।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel