Prabhat Times

New Delhi नई दिल्‍ली। (plane crash in brazil all people on board the plane died) ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में एक प्लेन क्रैश हो गया.

विमान में सवार सभी 61 लोगों की मौत हो गई.

वोएपास एयरलाइन का कहना है कि ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप प्लेन दक्षिणी राज्य पराना के कास्केवेल से साओ पाउलो शहर के ग्वारूलहोस एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा था, जब यह विन्हेडो शहर में क्रैश हो गया.

रिपोर्ट के मुताबिक एटीआर 72-500 विमान में 57 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एटीआर-72 प्लेन नियंत्रण खोकर घरों के पास पेड़ों के पीछे जा गिरा, जिसके बाद काले धुएं का बड़ा गुबार उठा.

विन्हेडो के निकट वेलिन्होस के नगर अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्लेन क्रैश की वजह से एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है लेकिन किसी भी निवासी को चोट नहीं आई.

चश्मदीद ने क्या बताया?

स्थानीय निवासी डेनियल डी लीमा ने बताया कि उन्होंने पहले एक तेज़ आवाज़ सुनी और विमान को गिरते देखा.

उन्होंने को बताया, ‘प्लेन रोटेट हो रहा था, लेकिन आगे नहीं बढ़ रहा था.

इसके तुरंत बाद यह आसमान से नीचे गिर गया और विस्फोट हो गया.

उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लगा कि पायलट ने विमान को घनी आबादी वाले इलाके से दूर रखने की पूरी कोशिश की.

ब्राज़ील की चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन वोएपास ने मूल रूप से विमान में 62 लोगों के सवार होने की सूचना दी थी.

हालांकि बाद में वोएपास ने बताया कि कुल मिलाकर विमान में 57 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे.

एयरलाइन के मुताबिक सभी के पास ब्राजील द्वारा जारी किए गए डॉ़क्यूमेंट्स थे.

प्लेन में सवार थे कुछ डॉक्टर

गवर्नर रतिन्हो जूनियर ने पत्रकारों को बताया कि यात्रियों में से कुछ डॉक्टर थे जो पराना से एक सेमिनार में जा रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘ये वे लोग थे जो लोगों की जान बचाने के लिए काम करते थे, लेकिन अब उन्होंने ऐसी दुखद परिस्थितियों में अपनी जान गंवा दी है.’

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे पर दुख जताया और पीड़ितों के परिवारों और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

साओ पाउलो के गवर्नर टार्सिसियो गोम्स डी फ्रीटास ने तीन दिन के शोक की घोषणा की.

 

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1