Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (passport portal will not be working for next 5 days) भारत में रहने के लिए लोगों के पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी होते हैं.

इन अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत लोगों को अलग-अलग काम के लिए पड़ती है.

अगर बैंकिंग या इनकम टैक्स से जुड़ा कोई काम हो तो उसके लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है.

पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. वहीं अगर आपको विदेश जाना हो तो उसके लिए फिर पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है.

पासपोर्ट बनवाने के लिए भारत में लोगों को पासपोर्ट इंडिया के ऑफिस में आवेदन देना होता है.

इसके बाद अपॉइंटमेंट लेनी होती है और इसके बाद कागजी कार्रवाई होती है. फिर वेरिफिकेशन होती है.

तब जाकर पासपोर्ट बन पाता है. अगर आपका भी अगले कुछ दिनों में पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट है.

तो आपको मायूसी हाथ लग सकती है. क्योंकि कुछ दिनों तक पासपोर्ट से जुड़ा कोई काम नहीं हो सकेगा.

पासपोर्ट पोर्टल रहेगा बंद

अगले कुछ दिनों में यानी 30 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक अगर आप पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑफिस में अपॉइंटमेंट ले चुके हैं तो जरा ठहर जाइए क्योंकि आपको अपनी अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल करनी पड़ सकती है.

दरअसल पासपोर्ट विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त से लेकर 2 सितंबर के बीच पासपोर्ट पोर्टल बंद रहेगा.

जिन भी लोगों ने इस दौरान पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया हुआ है. या जिनकी अपॉइंटमेंट है उन्हें अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल करनी होगी.

क्योंकि 29 अगस्त की रात 8:00 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक देश भर में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा. जिसके चलते पासपोर्ट से जुड़ा कोई भी काम नहीं हो पाएगा.

इस वजह से बंद रहेगा पोर्टल

पासपोर्ट विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पासपोर्ट सेवा केंद्र ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस, विदेश मंत्रालय और पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन का काम भी अगले 5 दिनों तक प्रभावित रहेगा.

बता दें पासपोर्ट विभाग ने पोर्टल के काम ना करने को पीछे टेक्निकल मेंटेनेंस की वजह बताई है.

इसी के साथ पासपोर्ट विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी की इन दिनों के बीच अगर किसी ने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले रखा है. तो वह उसे अगले दिनों के लिए रीशेड्यूल कर सकता है.

भारत में इतनी तरह के होते हैं पासपोर्ट

आमतौर पर आपने ब्लू पासपोर्ट सबसे ज्यादा देखा होगा. यह भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला आम पासपोर्ट है देश के सभी नागरिकों को यही पासपोर्ट जारी किया जाता है.

इसके अलावा भी भारत में दो पासपोर्ट और होते हैं. जिसमें एक मरून कलर का पासपोर्ट होता है. यह डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होता है.

भारत सरकार इसे अपने डिप्लोमेट्स और सरकारी अफसर को सरकारी काम के इस्तेमाल के लिए जारी करती है. तो एक ग्रे कलर का भी पासपोर्ट होता है.

यह भारत सरकार का आधिकारिक पासपोर्ट होता है. विदेश में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को भारत सरकार इस पासपोर्ट को जारी करती है.

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1