Prabhat Times

Hoshiarpur होशियारपुर। (panchayat election hosiarpur 2024) जिला होशियारपुर के शामचौरासी विधानसभा हल्का में पंचायती चुनावों में नए चेहरे उभर कर सामने आए हैं।

गांव कक्को, हरगढ़, पंजगराई, बैंसतानीवाल व धुग्गा से जीते सरपंच व पंचो का लोगों द्वारा सम्मान किया जा रहा है।

नए चुने गए जन प्रतिनिधियों द्वारा लोगों द्वारा जताए गए भरौसे का सम्मान करने का आश्वासन दिया है। वादा किया है कि गांवो का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा।

कक्को की सरपंच अनिता रानी का सम्मान

हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में होशियारपुर के ठीक साथ में ही पडऩे वाले गांव कक्को, जहां कुल वोटों की संखया 1843 है, से सरपंची का चुनाव वरिष्ठ वकील शमशेर सिंह भारद्वाज की पत्नी श्रीमती अनीता रानी ने जीता है।

104 वोटों के अंतर से हुई जीत के बाद गांव वासियों ने नई निर्वाचित सरपंच श्रीमती अनिता रानी का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सरपंच अनिता रानी ने कहा कि लोगों ने जो विश्वास जताया है उसके लिए मैं और मेरा परिवार सदैव सभी का ऋणी रहेगा और भविष्य में गांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कक्को को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। गौरतलब है कि सरपंच अनिता रानी ने एमए, एमएड तक पढ़ाई की है और इस कारण लोगों को पढ़ी-लिखी सरपंच से काफी उममीदें हैं।

हरगढ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे-जसवीर कौर

शामचुरासी विधानसभा हलके के गांव हरगढ़ से सरपंच चुनी गईं जसवीर कौर (58) ने गांव वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले समय में गांव के समान विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ गांव वासियोंं तक पहुंचाया जाएगा, साथ ही गांव के विकास के लिए पंजाब सरकार से फंड प्राप्त किए जाएगे और लोगों से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे।

बलदेव सिंह पंजगराई के सरपंच चुने गए

शामचुरासी विधानसभा हलके के गांव पंजगराई से सरपंच चुने गए बलदेव सिंह और पूरी पंचायत का गांव वासियों ने सममान किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए बलदेव सिंह ने कहा कि गांव के लोगों ने नवगठित पंचायत पर जो विश्वास जताया है उसके लिए हम सभी गांव वासियों के आभारी है।

उन्होंने गांव वासियों को आश्वासन दिया कि आने वाले 5 वर्षों के दौरान गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि अब हमें सडक़ों-नालियों से आगे सोचना होगा। गौरतलब है कि बलदेव सिंह ग्रेजुएट हैं।

धुगगा वासियों ने पढ़ी-लिखी सरपंच दलजीत कौर को चुना

शामचुरासी विधानसभा हलके के गांव धुगगा की सरपंच दलजीत कौर चुनी गई हैं

वह इस क्षेत्र की पढ़ी-लिखी सरपंच हैं, गांव वासियों को अपनी पढ़ी-लिखी सरपंच से काफी उममीदें हैं।

सरपंच दलजीत कौर ने कहा कि गांव वासियों से किए वादे एक-एक करके पूरे किए जाएंगे

अगले 5 सालों में गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि विकास में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

बता दे कि दलजीत कौर ने एमए, बीएड और डिप्लोमा इिन फाइन आर्ट तक पढाई की है।

सर्बसंमति से चुनी गई पंचायत का सम्मान

विस हलका शामचौरासी में पड़ते गांव बैंसतानीवाल की सर्बसंमति से चुनी गई पंचायत का गांव वासियों ने सममान किया।

सरपंच संतोष सिंह, पंच रवि कुमार, पंच नरिंदर कौर, दलवीर कौर पंच, परमजीत सिंह पंच, गुरपाल सिंह पंच ने गांव वासियों का धन्यवाद किया।

जिस विश्वास के साथ लोगों ने हमे चुना है उसे बढाया जाएगा और आने वाले समय में गांव का विकास करवाया जाएगा।

इस मौके गुरमुख सिंह, सुरिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, तीर्थ सिंह, हरभजन सिंह, अमरजीत सिंह, नंबरदार अवतार सिंह, जसविंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1