Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (pakistan waive fee for gurdwara darbar sahib kartarpur sikh pilgrims) करतारपुर साह‍िब जाने वाले लाखों सिख श्रद्धालुओं के लिए सीमा पार से बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

पाकिस्‍तान से बाहर के सिख तीर्थयात्रियों को अब पवित्र करतारपुर साहिब जाने के लिए वीजा शुल्‍क के नाम पर पैसे नहीं देने होंगे.

शाहबाज शरीफ की सरकार ने इसपर बड़ा फैसला लेते हुए वीज फी को माफ करने का ऐलान किया है.

हर साल लाखों की तादाद में सिख श्रद्धालु करतारपुर साहिब जाते हैं, जिनसे 20 डॉलर (तकरीबन 1700 रुपया) का वीजा शुल्‍क वसूला जाता है.

भारत की ओर से लंबे समय से वीजा शुल्‍क को माफ करने को लेकर दबाव डाला जा रहा था.

अब इस्‍लामाबाद ने इसपर सकारात्‍मक रुख अपनाते हुए सिख तीर्थयात्रियों को वीजा शुल्‍क से राहत देने का फैसला लिया है.

इसके साथ ही वीजा ऑन अराइवल शुरू करने का भी ऐलान किया गया है.

इससे एक तरफ जहां सिख श्रद्धालुओं को राहत मिली है तो दूसरी तरफ पाकिस्‍तान टूरिज्‍म को भी इससे फायदा होगा.

पाकिस्‍तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सरकार के फैसले का स्‍वागत किया है.

हर साल 20 लाख तीर्थयात्री जाते हैं पाकिस्‍तान

करतारपुर साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

बता दें कि हर साल तकरीबन 10 लाख सिख श्रद्धालु पवित्र करतारपुर साहिब जाते हैं.

पाकिस्‍तान की शाहबाज शरीफ सरकार के फैसले से पड़ोसी देश के टूरिज्‍म को बढ़ावा मिलने की उम्‍मीद है.

पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल में स्थित करतापुर साह‍िब कॉरिडोर करार को पिछले दिनों ही 5 साल के लिए और बढ़ाने का फैसला लिया गया था.

इस फैसले के बाद कॉरिडोर के निरंतर ओपन रहने का रास्‍ता साफ हो गया था.

24 अक्‍टूबर 2019 को किए गए मूल समझौते में करतारपुर कॉरिडोर को पांच साल के लिए खोले जाने का प्रावधान था. अब इसे पांच और साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

Britain, Canada और US के सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में सिर्फ 30 मिनट में फ्री ऑनलाइन वीज़ा

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा दिया जाएगा।

नकवी की यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को लाहौर में सिख तीर्थयात्रियों के 44 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद आई है

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार मंत्री ने सिख तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

उन्होंने स्वीकार किया कि अतीत में सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान की यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

नकवी ने कहा कि सरकार ने सिखों के लिए वीज़ा प्रक्रिया को ऑनलाइन करके आसान बना दिया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के पासपोर्ट धारक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

और बिना किसी शुल्क के 30 मिनट के भीतर अपना वीजा प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह सुविधा इन देशों में रहने वाले भारतीय मूल के सिखों को भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सिख समुदाय को और अधिक सुविधाएं प्रदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने घोषणा की कि पाकिस्तान में कई सिख विरासत स्थलों को दर्शन के लिए खोला जाएगा और इसके लिए किसी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

नकवी ने युवा पीढ़ी को आकर्षित करने पर विशेष जोर देते हुए पाकिस्तान आने वाले सिख तीर्थयात्रियों की संख्या सालाना एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की इच्छा व्यक्त की।

नकवी ने यह भी उल्लेख किया कि पाकिस्तान सरकार ने 124 देशों के नागरिकों के लिए मुफ्त वीजा की सुविधा शुरू की है।

मुफ्त वीजा देने के पाक के फैसले का नापा ने स्वागत किया

अमेरिका के एक प्रमुख पंजाबी संगठन के नेता ने शनिवार को पाकिस्तान सरकार के उस फैसले का स्वागत किया,

जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में रहने वाले सिख समुदाय के सदस्यों को 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा देने का निर्णय किया गया है।

‘नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन’ (नापा) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चाहल ने पाकिस्तान और भारत की सरकारों से सीमा पार व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए वाघा सीमा को दोबारा खोलने का आग्रह किया है।

चाहल ने एक बयान में गृह मंत्री की टिप्पणियों का हवाला देते हुए इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे वीजा आवेदन प्रक्रिया आसान हो गई है।

उन्होंने पाकिस्तान और भारत सरकार से सीमा पार व्यापार के लिए वाघा सीमा को फिर से खोलने का आग्रह करते हुए कहा कि यह आपसी आर्थिक विकास की दिशा में एक उचित कदम होगा।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1