Prabhat Times

Shimla शिमला। (New year celebration Himachal cm sukhu order) हिमाचल में न्यू ईयर मनाने वालों के लिए गुड न्यूज है।

न्यू ईयर पर हिमाचल में पियक्कड़ों को पुलिस खास सुविधा उपलब्ध करवाएगी।

हिमाचल के सीएम ने आदेश जारी किए हैं कि न्यू ईयर पर एन्जॉय के लिए आने वाले टूरिस्ट को पुलिस तंग नहीं करेगी अगर कोई टूरिस्ट ज्यादा शराब पी लेता है तो उसे पुलिस थाना नहीं ले जाया जाएगा बल्कि पुलिस वाले उसे होटल में छोड़ कर आएंगे।

पियक्कड़ों को पुलिस तंग नहीं करेगी।

सीएम सुखविंदर सुक्खू ने इसके लिए हिमाचल पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं।

CM ने कहा कि अगर कोई ज्यादा झूम जाता है तो उसे हवालात में बंद नहीं करना, बल्कि होटल छोड़कर आना है।

सीएम ने इसके लिए अतिथि देवो भवः की संस्कृति का हवाला दिया।

सीएम ने यह भी कहा कि 5 जनवरी तक होटल-ढाबे चौबीसों घंटे खुले रहेंगे।

1. पुलिसवाले प्यार से होटल तक छोड़ें

सीएम ने कहा- कोई भी अगर थोड़ा बहुत झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है।

उसे प्यार से रखना है। यह नहीं कि उसे हवालात में बंद कर देना है।

मैंने पुलिस वालों को भी निर्देश दिए हैं कि परिवार के साथ जो झूमने वाले आ जाते हैं, उन्हें बड़े प्यार से उनके होटल तक छोड़ना है।

2. हमारी संस्कृति अतिथि देवा भवः की

2 जनवरी तक शिमला का विंटर कार्निवल सभी प्रकार के टूरिस्टों के स्वागत के लिए तैयार है।

भारत की ‘अतिथि देवो भवः’ की संस्कृति है। हिमाचल की भी संस्कृति है कि सबके साथ मेल-मिलाप, भाईचारे के साथ इस विंटर कार्निवल का आनंद उठाएं।

जो भी टूरिस्ट यहां आते हैं, उनसे बड़े प्यार से रहें।

3. टूरिस्ट गंदगी न फेंकें, बोनट पर सफर न करें

मेरा टूरिस्टों से भी अनुरोध रहेगा कि प्लास्टिक और खाने की चीजों को डस्टबिन में डालें।

उसे यहां-वहां न फेंकें, ताकि पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे।

अपनी जान जोखिम में डालकर सफर न करें।

गाड़ियों के दरवाजे खोलकर और बोनट पर सफर न करें।

4. 5 जनवरी तक रातभर खुले रहेंगे होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट

CM ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि 5 जनवरी तक टूरिस्टों की सुविधा के लिए होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखे जाएंगे।

इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इससे टूरिस्टों को देरी से पहुंचने पर भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा।

देर रात तक खाने-पीने की दुकानें खुली रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1