Prabhat Times
जालंधर। बीते सोमवार को पंजाब सरकार द्वारा राज्य में बढ़ाई गई सख्ती के बीच पहला रविवार कल यानिकि 25 अप्रैल को है। राज्य सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन तो नहीं किया गया था, लेकिन रविवार को बाज़ारों में लगने वाली भीड़ को खत्म करने के लिए रविवार को सारा बाजार बंद करने के आदेश जारी किए थे। रविवार को राज्य में मिनी लॉकडाउन है।
सरकार के निर्देशों के मुताबिक सभी जिलों के डी.सी. द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट है कि राज्य में सभी मॉल, मार्किट, शॉपस, रेस्तरां, होटल कम्पलीट बंद रहेंगे। सिर्फ आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। साथ ही शहरों में लगने वाले संडे बाजार नहीं लगेंगे।

पढ़ें आदेश

ये भी पढ़ें