Prabhat Times
अमृतसर। अमृतसर पंजाब के जिला अमृतसर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अमृतसर प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है।
जिला अमृतसर के डीसी गुरप्रीत सिंह खैरा ने आज आदेश जारी किए हैं कि जिला के किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में एंट्री से पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगी।
अमृतसर जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं कि होटल रेस्टोरेंट में एंट्री से पहले रिपोर्ट होने जरूरी है। निर्देश दिए गए हैं कि रेस्तरां, होटल में एंट्री करने वाले व्यक्ति के पास 72 घंटे पुरानी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट हो या फिर उसने केरोना का टीका लगवाया हो।
इसके साथ इसके साथ ही शादी समारोह में इनडोर 100 तथा आउटडोर 150 लोगों के इकट्ठे होने की अनुमति है अमृतसर के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि निर्देशों का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें