Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (municipal corporation election cm bhagwant mann road show) पंजाब के जालंधर में राज्य के सीएम सरदार भगवंत मान करीब 3 बजे रोड शो निकाला।
नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान ने आज जालंधर, अमृतसर में रोड शो निकाला।
जालंधर में दी गई गारंटियां हम पूरी करेंगे
पंजाब के सीएम भगवांत मान ने कहा कि जालंधर में जितने में पार्षद उम्मीदवार हमारी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें हम बधाई देते हैं।
हम पैसे जारी करने के लिए तैयार होते हैं, मगर नगर निगम में कोई और पार्टी होगी तो वह काम नहीं करती। क्योंकि विपक्ष सोचता है कि कहीं भगवंत मान का नाम ना बन जाए।
इसलिए आम आदमी पार्टी को एमसी चुनाव जिताकर आप अपने शहर के मालिक खुद बनोगे।
सीएम मान ने कहा- जो शहर के लोग कहेंगे, हम वो करेंगे। इससे हमारा शहर खूबसूरत बन जाएगा।
सीएम मान ने कहा कि पहले सीएम गलियों में नहीं जाते थे, मगर मैं तो जाता हूं। जितनी भी गारंटियां पंजाब लेवल पर दी गई थी, वो तो दूरी कर ही दी हैं।
मगर अब जालंधर लेवल पर दो गारंटियां दी गई हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। मुझे सिर्फ लोगों के साथ की जरूरत हैं। पिछली सरकारों से दुखी होकर मैं राजनीति में आया हूं।
अमृतसर रोड शो में भगवंत मान ने कही ये बात
इंकलाब जिंदाबाद और बोले सो निहाल के नारों के साथ सीएम मान ने बीच रास्ते रोड शो रुकवाकर स्पीच दी। उन्होंने कहा कि अमृतसर गुरु की पवित्र नगरी और शहीदों की धरती है। उन्हें खुशी है कि उन्हें श्री अमृतसर साहिब में इस बाजार में आने का मौका मिला। खुशी है कि घरों से दकानों से निकलकर लोग मान सम्मान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की कि जहां झाड़ू का बटन होगा वहां दबा दें और समझें अपने बच्चों की किस्मत का बटन दबाया है।
अमृतसर एक ऐतिहासिक शहर है इसे लाखों लोग देखते हैं और उनका सपना है कि इस शहर को दुनियां में नमूनें का शहर बनाना है।
यहां जो पुराना बाजार है और तंग हो गई गलियां, सीवरेज का पानी, गंदे नाले को साफ करना है।
इसके लिए सारे प्रोजेकेट्स बने हुए हैं और जल्द शुरु हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमृतसर को ऐसा बनाना है ताकि जो लोग आते हैं वो कम से कम दो से चार दिन तक यहां रहें ताकि यहां की इकॉनामी बूस्ट हो सके यहां लोग खरीददादी करें।
उन्होंने कहा कि एमसी इलेक्शन लोगों की इलेक्शन होती है। जो खड़ा होता है उसे आप जानते हो। अच्छे आदमियों को जिताएं।
अगर आपका अपना मेयर, कौंसलर होगा तो काम होंगे। अपनी सरकार खुद बनाएं ताकि जब आपकी मांग यहां से पहुंचेगी तो हमारी गारंटी है अमृतसर के काम नहीं रुकेंगे।
उन्होंने शेरों शायरी करते हुए कहा कि हकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है।
अकाली दल पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी रेत की माइनिंग, ढाबों बसों में हिस्सा नहीं डाला, अगर हिस्सा डाला है तो लोगों को दिलों में डाला है। अब तक 50000 नौकरियां दे चुके हैं और बिना किसी रिश्वत के नौकरियां मिली हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अब बाहर के देशों को छोड़ें और अपनी धरती को ठीक करें, यहीं रोजगार करें और परिवार को ना तरसें। अपना रिकार्ड खुद ही तोड़ दें। उन्हें पूरी उम्मीद है। झाड़ू के चुनाव निशान पर ही मोहर लगेगी।
उन्होंने अकाली दल पर तंज कसते हुए कहा कि एक तो वैसे ही परमात्मा की तरफ से फ्री हो गए हैं दूसरे आपस में ही लड़ रहे हैं। इसीलिए नई पार्टी, नए खून को मौके दें।
————————————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें