जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में आज कोरोना मरीज़ो की रिपोर्ट को लेकर राहत रही। सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज तीन मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव प्राप्त हुई है जबकि 841 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि पहले से लुधियाना के अस्पताल में दाखिल महिला की मृत्यु की सूचना है।
सेहत विभाग के लिहाज से ये आंकड़ा राहत देने वाला है। जानकारी के मुताबिक आज दिन में सेहत विभाग को तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जिनमें चौड्डा अस्पताल का एक्स-रे टैक्नीशियन, एक व्यक्ति रमनीक एविन्यू निवासी तथा एक मरीज़ इंडस्ट्रीयल एरिया का बताया गया है।
आज एक महिला की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हुई। महिला दिलबाग नगर एक्सटैंशन निवासी महिला लुधियाना के अस्पताल में उपचाराधीन थी। आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। सेहत विभाग के मुताबिक जालंधर में मरीज़ों की संख्या 325 हो गई है। बता दें कि जालंधर मे आज तक 11 मौत हो चुकी हैं।