Prabhat Times
नई दिल्ली। (omicron variant corona first delhi patient lnjp hospital) ओमिक्रॉन वैरिएंट ने देश की राजधानी दिल्ली में भी दस्तक दे दी है. अफ्रीकी देश तंजानिया से आए व्यक्ति का इलाज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. दिल्ली में सैंपल टेस्ट के दौरान इस व्यक्ति को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया. LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि जो शख्स ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है उसे गले में दर्द और शुरुआत में बुखार था. उन्होंने कहा कि इस शख्स की हालत अभी स्थित है और उसका इलाज चल रहा है.
पेशेंट में क्या क्या हैं लक्षण
LNJP के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी. इस शख्स को पहले गले में दर्द और बुखार था. साथ ही पेशेंट को बदन दर्द भी है, उसने कमजोरी की भी शिकायत की है, लेकिन उसके ऑक्सीजन लेवल में गिरावट नहीं है और ये संतुलित है.
LNJP के डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि डॉक्टरों की टीम मरीज की 24 घंटे निगरानी कर रही है, ऑक्सीजन लेवल का खास ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि मरीज के शरीर में होने वाले बदलावों पर डॉक्टरों की नजर है.
इमरजेंसी के लिए तैयार है अस्पताल
LNJP अस्पताल प्रशासन ने कहा कि अगर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इस इमरजेंसी के लिए वे तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने में समय लगता है, 4 से 5 दिन में रिपोर्ट आती है इसलिए इस दौरान विदेश से लौटे व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें.
डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचने के लिए वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं, अगर ऐसे व्यक्ति को ओमिक्रॉन होता भी है तो उसे ICU की जरूरत नही होगी.
कोरोना से अलग है ओमिक्रॉन के लक्षण
कोरोना को पहचानने के लक्षण बुखार, खासी, जुकाम, टेस्ट न आना ये सब था लेकिन ओमिक्रोन के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण बहुत अलग है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमिक्रोन के तीन लक्षण हैं, सिर दर्द, बहुत ज्यादा थकान और बदन दर्द हैं. ना तो इन्हें तेज बुखार हो रहा है और ना हीं खाने का स्वाद और खुशबू आ रही है.
इन बातों का रखें खास ध्यान
कोरोना से बचाव के लिए आपको पहले की तरह अभी भी सारी सावधानियां बरतनी होंगी. कोई भी लक्षण दिखते ही तुरंत टेस्ट कराएं . मास्क जरूर लगाएं और सही तरीके से लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, खान-पान सही रखें और अगर आपने अब तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है तो इसे जल्द से जल्द लगवा लें. इसी के साथ अपनी इम्युनिटी को स्ट्रांग भी रखना ज़रूरी है.
-
ध्यान रहे कि जब सुबह उठे तो हल्का गुनगुना पानी पीएं.
-
उसके बाद अदरक तुलसी और काली मिर्च वाली चाय का सेवन करें.
-
खाने में हरी सब्जियां जरूर खाएं जिससे आपकी इम्म्यूनिटी स्ट्रांग हो.
-
किसी भी फल का जूस जरूर पीएं, या फिर घर में ही बनाना शेक बना कर पी लें.
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- Omicron का प्रकोप! इस देश में Lockdown का ऐलान, भारत में भी बढ़ी सख्ती
- Congress के हुए पंजाब के ये मशहूर पंजाबी सिंगर
- वेब सीरीज़ Mirzapur फेम इस मशहूर एक्टर का निधन
- जालंधर की इस पुलिस चौकी के इंचार्ज और सिपाही ने किया ये गल्त काम
- NRI’s Alert! भारत में Entry के लिए ये होंगी शर्तें
- यात्री ध्यान दें, अब बिना टिकट भी कर सकेंगे Train में सफर