Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Investiture ceremony organized at St. Soldier Divine Public School) मान नगर का अलंकरण समारोह स्कूल परिसर में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती अंबिका शर्मा और सभी स्टाफ सदस्यों ने समारोह की अध्यक्षता की।

स्कूल के स्कॉटिश बैंड के छात्र सम्मान के साथ मंच पर उनके साथ आए। स्कूल की प्रधानाचार्या और अन्य गणमान्य लोगों ने निर्वाचित नेताओं को बैज और सैश प्रदान किए।

अंबर हाउस, अनल हाउस, अवनी हाउस और अनंत हाउस जैसे विभिन्न सदनों के सक्रिय सदस्य भी समारोह का हिस्सा थे।

श्रीमती अंबिका शर्मा ने छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में निष्पक्ष और ईमानदार होने की सलाह दी और उन्हें रोल मॉडल बनने और छात्रों के लाभ के लिए काम करने की सलाह दी।

उन्होंने स्कूल के सुचारू संचालन के लिए छात्र परिषद को समर्थन भी दिया। निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

चुने गए छात्र हेड गर्ल राबिया कली, हेड बॉय अंकुश, वाइस हेड गर्ल रितिका थापा, वाइस हेड बॉय जशनप्रीत सिंह, अनुशासन प्रभारी (छात्रा) नैन्सी, अनुशासन प्रभारी (छात्र) हर्ष यादव, गतिविधि प्रभारी कनिष्क थे। अनल हाउस की कैप्टन (छात्रा) मैथिली, कैप्टन (छात्र) हैरी सिंह, उप-कप्तान तन्वी।

अंबर हाउस की कैप्टन (छात्रा) चाहत विरदी, कैप्टन (छात्र) सुप्रीत, उप-कप्तान रामजी। अवनी हाउस की कैप्टन (छात्रा) गैब्रिएला, कैप्टन (छात्र) रोहित ठाकुर, उप-कप्तान कविश।

अनंत हाउस की कैप्टन (छात्रा) वैष्णवी, कैप्टन (छात्र) नीरज, उप-कप्तान पुनीता रही। ग्रुप वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने इस मौके पर छात्रों को शुभकामनाएं दी।

———————————————————-

ये भी पढ़ें

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1