Prabhat Times
18 जगहों पर परविकास कार्यों का शुभारंभ, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक, अली मोहल्ला, बस्ती अड्डा चौक श्री राम चौक हर ओर बिछेगा सड़कों का जाल
जालंधर। (Nitin Kohli, grand inauguration of development works worth ₹10 CR in jalandhar Central ) नागरिक सुविधाओं और शहरी विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के नेतृत्व में आज ₹10 करोड़ की लागत वाले महत्वाकांक्षी विकास कार्यों का भव्य उद्घाटन किया गया।
इस पहल को शहर के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर माना जा रहा है, क्योंकि इससे न केवल सड़कों और गलियों का कायाकल्प होगा, बल्कि नागरिकों की रोजमर्रा की ज़िंदगी भी सुगम बनेगी।
कहां-कहां शुरु होगा काम -सेंट्रल हलके के विभिन्न हिस्सों में किए गए ये कार्य सड़क निर्माण, गलियों के सुधार और आधुनिक सुविधाओं को लेकर हैं। जिन प्रमुख इलाकों में काम शुरू किया गया है, उनमें शामिल हैं: कपूरथला चौक से वर्कशॉप चौक तक, गोपाल नगर (गुरुद्वारा साहिब के सामने), हरगोबिंदपुरा की गलियां, खालसा डेयरी वाली गली से सांता दा डेरा, राम गारमेंट चौक से टिक्किया वाली चौक और अंबरसारिया वाली गली, कजुरा मोहल्ला, वड्डा अली मोहल्ला, बस्ती अड्डा चौक से लवली ढाबा, लवली ढाबा से फुटबॉल चौक, इस्लामबाद की सड़क, फिश मार्किट (बस्ती अड्डा) के पीछे, मनी ढाबा से सिक्का चौक से रतन अस्पताल तक, सुरजीत नगर, संगत सिंह नगर, न्यू जवाहर नगर (हीट 7 मार्किट के पीछे), ए.पी.जे कॉलेज से चुनमुन चौक तक, प्लाजा चौक से SBI बैंक, श्री राम चौक से जेल चौक(अंडर लाल रतन चौक) सड़क को निमार्ण कार्य शुरू हो रहे हैं।
उद्घाटन के दौरान नितिन कोहली ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि जालंधर के हर मोहल्ले में हर लोगों को सुविधा और सुरक्षा मिले।
हम सड़कें सुधार रहे हैं, गलियों को व्यवस्थित कर रहे हैं और शहर को हर स्तर पर आधुनिक और सुंदर बना रहे हैं। मेरा विज़न है कि लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी में वास्तविक बदलाव आए।
उन्होंने आगे कहा कि उनका उद्देश्य केवल सड़कों का निर्माण या सौंदर्यकरण नहीं, बल्कि लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। उनके अनुसार, शहर का विकास तभी सार्थक होगा जब हर व्यक्ति को बुनियादी सुविधाएं बराबर रूप से मिलें।
नितिन कोहली ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल काम पूरा करना नहीं है, बल्कि हर नागरिक की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए जालंधर को एक सुरक्षित, व्यवस्थित और आधुनिक शहर बनाना है।
इस अवसर पर धीरज सेठ, तरणदीप सन्नी, जतिन गुलाटी, संजीव त्रेहन, मनीष शर्मा, राजीव गिल, प्रवीण पब्बी, सुभाष शर्मा, एमबी बाली, तरूण सिक्का, समीर मरवाहा, पार्षद प्रवीण वासन, विजय वासन, राजेश ओहरी. पुनीत चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा, विशाल वर्मा, नवदीप सूद, राघव गुप्ता, राघव, बंटी, पंजाब प्रधान विपन सभ्रवाल, राजीव गोरा, सोमा गिल, राकी, लिंकी, गोरव हंस, अरमान, विनय खन्ना, पलविंदर सिंह, राजू अरोड़ा, राजू धवन, सुख, गुरप्रीत गोपी, सन्नी, सन्नी भारद्वाज, रागीनि, वार्ड इंचार्ज गुरप्रीत कौर, गुलशन अरोड़ा, शिव बल, जतिन गुलाटी, विक्की काला, इंद्रजीत चावला, अजय नाहर, सीमा, इंद्र कुमार, अवतार सिंह, पप्पू, सतिंदर सत्ती, कुक्कू मक्कड़, मुकेश कुमार, दीपक, राजीव हरभजन, जनक राज, यशपाल, विजय, जोगिंदर, रमेश, सुक्रांत, साहिल, अश्वनी,विक्की, प्रिंस, अश्विनी, जिम्मी मौजूद थे।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- MP में 16 बच्चों की मौत के बाद पंजाब सरकार का सख्त आदेश, तुरंत प्रभाव से बैन की ये दवा
- ईज़ी रजिस्ट्री’ प्रणाली नए युग की शुरुआत : लोगों को पारदर्शी, भ्रष्टाचार-मुक्त तरीके से और डोर-स्टेप डिलीवरी के माध्यम से मिल रही हैं जायदाद रजिस्ट्रेशन सेवाएँ
- पंजाब सरकार की ‘राइट टू बिज़नेस एक्ट’ नीति ने बदल दिया उद्योग जगत का चेहरा, छोटे उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम
- Trident Group के राजेन्द्र गुप्ता होंगे आप की और से राज्यसभा केंडीडेट
- पंजाब की तरक्की में सहयोग की बजाय पंजाब के दुश्मनों वाली भूमिका निभा रहा है विपक्ष-मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार की उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे
- ‘नशे के दानव’ का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
- पंजाब के विकास सफर शुरू! CM मान ने 19,000 किलोमीटर सड़कों से गाँवों को दिया ‘विकास का हाईवे’
- 1 अक्तूबर – मंहगा हुआ LPG सिलेंडर… UPI से लेकर ट्रेन टिकट तक… बदल गया ये सब
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- CM Mann ने Amit Shah से मुलाकात की, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
——————————————————-
————————————–












