Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। डिप्स संस्थानों ने एक और सुनहरा अध्याय जोड़ते हुए अपने कैंपस में विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज सुविधा की शुरुआत कर दी है।
आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह अत्याधुनिक रेंज न सिर्फ डिप्सियंस को प्रशिक्षण देगी, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए पूर्ण रूप से तैयार भी करेगी।
इस ऐतिहासिक पहल ने पूरे डिप्स परिवार में उत्साह की लहर दौड़ा दी है और माता–पिता भी इस सुविधा से बहुत प्रसन्न हैं।
उन्हें विश्वास है कि डिप्स में पढ़ने वाले बच्चे अब और भी ज्यादा अवसरों तक पहुँच पाएँगे।
डिप्स प्रबंधन ने हमेशा की तरह बच्चों के भविष्य को सर्वोपरि रखते हुए यह संदेश दिया है कि हर डिप्सियन को बेहतरीन सुविधाएँ और उज्ज्वल भविष्य देना ही हमारा संकल्प है।”
CAO श्री रमनीक सिंह जी ने कहा कि डिप्सियंस अब लक्ष्य को सिर्फ पढ़ेंगे नहीं, बल्कि सटीकता के साथ साधेंगे। यह रेंज उन सभी बच्चों के लिए एक वरदान साबित होगी जो खेलों में उच्च मुकाम हासिल करना चाहते हैं।
CAO श्री जशन सिंह जी ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा कि हम बच्चों को विश्वस्तरीय मंच देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
यह शूटिंग रेंज डिप्स की उस सोच का हिस्सा है जिसमें हर बच्चे को अपनी प्रतिभा को निखारने का पूरा अवसर मिलता है।
डिप्स संस्थानों की यह नई पहल इस बात का प्रमाण है कि यहाँ शिक्षा सिर्फ कक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि हर बच्चे की प्रतिभा और सपनों का सम्मान किया जाता है।
विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज का यह शुभारंभ निश्चय ही डिप्सियंस को सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।
——————————————————-






ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











