interPrabhat Times

Jalandhar जालंधर। डिप्स संस्थानों ने एक और सुनहरा अध्याय जोड़ते हुए अपने कैंपस में विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज सुविधा की शुरुआत कर दी है।

आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह अत्याधुनिक रेंज न सिर्फ डिप्सियंस को प्रशिक्षण देगी, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए पूर्ण रूप से तैयार भी करेगी।

इस ऐतिहासिक पहल ने पूरे डिप्स परिवार में उत्साह की लहर दौड़ा दी है और माता–पिता भी इस सुविधा से बहुत प्रसन्न हैं।

उन्हें विश्वास है कि डिप्स में पढ़ने वाले बच्चे अब और भी ज्यादा अवसरों तक पहुँच पाएँगे।

डिप्स प्रबंधन ने हमेशा की तरह बच्चों के भविष्य को सर्वोपरि रखते हुए यह संदेश दिया है कि हर डिप्सियन को बेहतरीन सुविधाएँ और उज्ज्वल भविष्य देना ही हमारा संकल्प है।”

CAO श्री रमनीक सिंह जी ने कहा कि डिप्सियंस अब लक्ष्य को सिर्फ पढ़ेंगे नहीं, बल्कि सटीकता के साथ साधेंगे। यह रेंज उन सभी बच्चों के लिए एक वरदान साबित होगी जो खेलों में उच्च मुकाम हासिल करना चाहते हैं।

CAO श्री जशन सिंह जी ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा कि हम बच्चों को विश्वस्तरीय मंच देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

यह शूटिंग रेंज डिप्स की उस सोच का हिस्सा है जिसमें हर बच्चे को अपनी प्रतिभा को निखारने का पूरा अवसर मिलता है।

डिप्स संस्थानों की यह नई पहल इस बात का प्रमाण है कि यहाँ शिक्षा सिर्फ कक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि हर बच्चे की प्रतिभा और सपनों का सम्मान किया जाता है।

विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज का यह शुभारंभ निश्चय ही डिप्सियंस को सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel