Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(Traveling in Punjab is becoming easier due to good connectivity in Punjab) पंजाब में हर तरफ खुहशाली और समृदधि का वातावरण हो और लोगों की आर्थिक आय में सुधार हो, यही रंगला पंजाब का उ‌द्देश्य है.

रंगला पंजाब के वादे को पूरा करने और पंजाब के लोगों का जीवनस्तर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।

बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही कनेक्टिविटी के मामले में पंजाब में बड़े स्तर पर कार्य हो रहे हैं.

इसका सीधा लाभ पंजाब के नागरिकों को मिल रहा है. मान सरकार के क्रांतिकारी कदमों से पंजाब में खुशहाली और समृ‌द्धि और नई दस्तान लिखी जा रही है.

कनेक्टेड पंजाब की पहल

पंजाब में लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. चमकती सड़कें अब पंजाब की नई पहचान बन रही हैं.

लंबी दूरी की मजबूत सड़कों के निर्माण से पंजाब की औ‌द्योगिक क्रांति को पुनर्जीवन मिला है.

इसके साथ ही राज्य के नागरिकों को आवागमन में सुगमता मिल रही है.

पंजाब में बीते वर्ष मान सरकार ने 805 किलोमीटर सड़कों और चार पुलों का निर्माण पूरा किया है.

इस कार्य पर 400 करोड़ रुपये का खर्च आया है. मान सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि राजकोष का एक एक पैसा पंजाब के विकास और यहां के लोगों का जीवन आसान बनाने में खर्च हो.

इसी क्रम में मौजूदा वित्त वर्ष में सड़कों और पुल निर्माण के लिए 600 करोड रुपये आवंटित किए गए हैं.

पंजाब में मान सरकार कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने के लिए तेजी से सड़कों का निर्माण कर रही है.

विभिन्न सड़क और पुल परियोजनाओं के निर्माण के लिए मान सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में 2,695 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.

आनंदपुर साहिब में मजबूत होगी कनेक्टिविटी

सिख धर्म के बड़े केंद्र और ऐतिहासिक, आध्यात्मिक महत्व वाले श्री आनंद पुर साहिब में उचित कनेक्टिविटी के अभाव को देखते हुए माल सरकार ने बड़ी पहल की है.

इस क्षेत्र ने अच्छी कनेक्टिविटी के लिए मजबूत सडकों का निर्माण कराने के लिए मान सरकार प्रतिबद्ध है.

आनंदपुर साहिब के आसपास मौजूद गांवों में यात्रा में आसानी और उचित कनेक्टिविटी के लिए मान सरकार ने खेड़ा कल्मोट, भल्लाड़ी एवं बेला ध्यानी और अजौली के विक पुलों के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये के बजट का प्रारंभिक आवंटन किया है. इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी.

————————————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1