Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (eastwood village jalandhar ludhiana highway) त्यौहारों को और खूबसूरत बनाने के लिए ईस्टवुड विलेज द्वारा बड़ा धमाका किया जा रहा है। ईस्टवुड विलेज द्वारा कस्टमर्ज़ के लिए फेस्टीवल धमाका ऑफर शुरू की गई है।

ऑफर की अहम बात ये है कि रूटीन खरीदारी करने वाले कस्टमर्ज़ अब मोटर बाईक जावा, एलसीडी, फ्रिज, मोबाईल और खूब सारे ईनाम जीत सकेंगे।

जालंधर-लुधियाना हाईवे पर स्थित ईस्टवुड विलेज के प्रवक्ता ने बताया कि फेस्टीवल के सीज़न में विंटर शापिंग कार्निवल शुरू किया गया है।

इसमें ईस्टवुड विलेज के किसी भी काउंटर से कुल 3000 तक की शॉपिंग करने वाले कस्टमर्ज़ के लिए लक्की ड्रा निकाला जाएगा। एक अक्तूबर से शुरू हुए इस कार्निवल का ड्रा 11 जनवरी को ईस्टवुड विलेज में ही निकाला जाएगा।

ड्रा विजेताओं के लिए आयोजकों द्वारा धमाकेदार ईनाम रखे गए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक ड्रा के पहले विजेता को लगभग 3 लाख रूपए कीमत की जावा मोटर साइकल और अन्य विजेताओं के लिए हीरो होन्डा मोटर साइकल, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, मिक्सर ग्राइंडर, एयर फ्रायर, माईक्रोवेव के साथ साथ बेहद सारे आकर्षक ईनाम रखे गए हैं।

एक सवाल के जवाब में ईस्टवुड विलेज के प्रवक्ता ने बताया कि ड्रॉ में उन्ही कस्टमर्ज़ का नाम डलेगा, जो ईस्टवुड विलेज में शापिंग करेंगे। तीन हज़ार रूपए की शापिंग करने के साथ ही कस्टमर को ड्रा के लिए कूपन दिया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि तीन हज़ार की शापिंग इकट्ठी भी हो सकती है और धीरे धीरे भी हो सकती है। लेकिन ये जरूरी है कि ये शॉपिंग 31 दिसंबर तक हो।

जो कस्टमर तीन हज़ार के बाद 6 हज़ार की शापिंग करता है तो उसे दो कूपन मिलेंगे।

ईस्टवुड विलेज के प्रवक्ता ने बताया तीन हज़ार की शॉपिंग पर एक कूपन और 6 हज़ार की शापिंग पर दो कूपन मिलेंगे। लक्की ड्रा जनवरी माह में निकाला जाएगा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel