Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (eastwood village jalandhar ludhiana highway) त्यौहारों को और खूबसूरत बनाने के लिए ईस्टवुड विलेज द्वारा बड़ा धमाका किया जा रहा है। ईस्टवुड विलेज द्वारा कस्टमर्ज़ के लिए फेस्टीवल धमाका ऑफर शुरू की गई है।
ऑफर की अहम बात ये है कि रूटीन खरीदारी करने वाले कस्टमर्ज़ अब मोटर बाईक जावा, एलसीडी, फ्रिज, मोबाईल और खूब सारे ईनाम जीत सकेंगे।
जालंधर-लुधियाना हाईवे पर स्थित ईस्टवुड विलेज के प्रवक्ता ने बताया कि फेस्टीवल के सीज़न में विंटर शापिंग कार्निवल शुरू किया गया है।
इसमें ईस्टवुड विलेज के किसी भी काउंटर से कुल 3000 तक की शॉपिंग करने वाले कस्टमर्ज़ के लिए लक्की ड्रा निकाला जाएगा। एक अक्तूबर से शुरू हुए इस कार्निवल का ड्रा 11 जनवरी को ईस्टवुड विलेज में ही निकाला जाएगा।
ड्रा विजेताओं के लिए आयोजकों द्वारा धमाकेदार ईनाम रखे गए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक ड्रा के पहले विजेता को लगभग 3 लाख रूपए कीमत की जावा मोटर साइकल और अन्य विजेताओं के लिए हीरो होन्डा मोटर साइकल, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, मिक्सर ग्राइंडर, एयर फ्रायर, माईक्रोवेव के साथ साथ बेहद सारे आकर्षक ईनाम रखे गए हैं।
एक सवाल के जवाब में ईस्टवुड विलेज के प्रवक्ता ने बताया कि ड्रॉ में उन्ही कस्टमर्ज़ का नाम डलेगा, जो ईस्टवुड विलेज में शापिंग करेंगे। तीन हज़ार रूपए की शापिंग करने के साथ ही कस्टमर को ड्रा के लिए कूपन दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि तीन हज़ार की शापिंग इकट्ठी भी हो सकती है और धीरे धीरे भी हो सकती है। लेकिन ये जरूरी है कि ये शॉपिंग 31 दिसंबर तक हो।
जो कस्टमर तीन हज़ार के बाद 6 हज़ार की शापिंग करता है तो उसे दो कूपन मिलेंगे।
ईस्टवुड विलेज के प्रवक्ता ने बताया तीन हज़ार की शॉपिंग पर एक कूपन और 6 हज़ार की शापिंग पर दो कूपन मिलेंगे। लक्की ड्रा जनवरी माह में निकाला जाएगा।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- 1 अक्तूबर – मंहगा हुआ LPG सिलेंडर… UPI से लेकर ट्रेन टिकट तक… बदल गया ये सब
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- CM Mann ने Amit Shah से मुलाकात की, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कांग्रेस में शामिल हुए पंजाब के पूर्व मंत्री अनिल जोशी, इस विधानसभा हल्का से हो सकते हैं कैंडीडेट
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
- लोन लेना आसान, कम होगी EMI… RBI ने आम लोगों को दी ये बड़ी राहत
- पंजाब में ‘आप’ सरकार बनने के बाद 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया
- जालंधर के इस एरिया में ‘जुए के अड्डे’ पर लाखों की लूट, जुआरी का रिवाल्वर भी ले गए बदमाश
- NHS Hospital : जालंधर का पहला चौबीसों घंटे अधरंग के लिए तैयार अस्पताल
- CM Bhagwant Mann द्वारा खटकड़ कलां में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धा के फूल अर्पित
——————————————————-
————————————–