Prabhat Times
नई दिल्ली। (nripendra mishra on rbi to withdraw 2000 rupee notes from circulation) भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए 2000 के नोटों की वापसी की घोषणा कर दी है. यानी कि अब दो हजार के नोट धीरे-धीरे चलन से बाहर हो जाएंगे.
RBI की ओर से इसकी तारीख 30 सितंबर 2023 मुकर्रर की गई है. इस तारीख तक इन नोटों को बैंकों से बदला जा सकता है.
आरबीआई के इस फैसले पर राजनेताओं, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
‘अपेक्षित था दो हजार के नोटों का बदला जाना’
इसी बीच पीएम मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा ने भी 2000 रुपये के नोट की वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि जब नोटबंदी की योजना बनाई गई थी तो पीएम मोदी के ध्यान में पहले से ही यह बात थी कि दो हजार रुपये का नोट एक अस्थायी समाधान है. यानी कि इन नोटों का बदला जाना अपेक्षित ही था.
‘महत्वपूर्ण फैसला था नोटबंदी’
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि नोटबंदी के समय यह एक महत्वपूर्ण फैसला था, जिसे पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने लिया था.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सोच थी कि जो कि 2000 रुपये का नोट लाया जा रहा है. यह एक विशेष परिस्थितियों में लाई गई अस्थाई व्यवस्था थी.
इसे दीर्घकालीन प्रक्रिया के साथ कभी आगे लेकर नहीं बढ़ना था.
इसके साथ ही उस समय भी पीएम का मत था कि यह बड़ा नोट (2000 रुपये का नोट) प्रमुख रूप से गरीबों के लिए लेन-देन के लिए व्यावहारिक नहीं होगा. ऐसे में इन्हें बदले जाने को लेकर वो आश्वस्त थे.
‘चरणबद्ध तरीके से लिया गया फैसला’
इसके अलावा उस समय भी उनकी सोच थी कि अगर 2 हजार के नोट को लंबे अरसे तक चालू रखेंगे तो इससे काले धन को प्रोत्साहन मिलेगा और दूसरा टैक्स की चोरी आसान होगी.
इसलिए उनका मत था कि इसे जितनी जल्दी वापस ले सकें उतना ठीक होगा. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से फैसले लिए गए हैं.
पहला निर्णय तो ये लिया गया कि 2000 रुपये के नोट प्रिंट नहीं होंगे.
इसके बाद, अगले चरण में धीरे-धीरे इनके सर्कुलेशन कम करने की और इनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई.
अब शुक्रवार को RBI ने एक सर्कुलर जारी करके ये साफ कर ही दिया है कि 30 सितंबर तक इन सभी नोटों की वापस ले लिया जाएगा.
व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- RBI का बड़ा फैसला, बंद हुआ 2 हजार का नोट, आपके पास है तो तुरंत करें ये काम
- फर्जी ट्रैवल एजैंटो के खिलाफ पठानकोट पुलिस का एक्शन, अर्जेंटीना का फर्जी वीज़ा बनाने वाला मास्टर माइंड अरेस्टGST Scam के बाद अब इस मामले में फंसे BK Birdi
-
पंजाब के इन रसूखदार लोगों को CM Bhagwant Mann ने दी ये चेतावनी
- पंजाब में अब तबादलों में नहीं होगी क्रप्शन!, Mann सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
- Video – amritsar में punjabpolice के trafficpolice कर्मचारी के साथ सरे राह मारपीट
- सरकार ने डाक्टरों को दी चेतावनी, करें ये काम वरना….
- Whatsapp में आया जब्रदस्त फीचर, यूजर्स कर सकेंगे ये काम
- बिजली दरों में बढ़ौतरी पर भड़के सुखबीर बादल, कही ये बात
- जालंधर चुनावों में धमाके के बाद अब ‘AAP’ में होगा ‘इंटरनल धमाका’!
- पंजाब में मंहगी हुई बिजली
- कैंडीडेट की ‘जमानत ज़ब्त’, …और अब अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं BJP के ये बड़े नेता