Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। जालंधर सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली और जालंधर शहर के मेयर वनीत धीर ने वार्ड नंबर 10 में सफाई व्यवस्था की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए बड़ा एक्शन लिया है।

दोनों ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए।

वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में कूड़े के ढेर, गंदगी, टूटी नालियों और कूड़ा रखने व्यवस्था में कमियों के सामने आने पर नितिन कोहली और मेयर वनीत धीर ने ग्राउंड इंस्पेक्शन रिपोर्ट, डेली सफाई रूट प्लान और तैनात सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध कराने को कहा।

नितिन कोहली ने कहा कि लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की बुनियादी जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने पर सख़्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

मेयर वनीत धीर ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि सफाई निरीक्षक और इंचार्ज जमीनी निगरानी बढ़ाएं और दैनिक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।

दोनों ने कहा कि जालंधर सेंट्रल को मॉडल हलका बनाने का अभियान वार्ड 10 से और अधिक सख्ती से शुरू हो रहा है, और स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह, चेयरमैन पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन चंदन ग्रेवाल, पार्षद विक्की तुलसी, गुरजीत सिंह लड्डी नंगल शामा, आत्मा राम, बलविंदर कुमार, अमनदीप कुमार और राजीव कुमार उपस्थित रहे।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel