Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। शहीद ऊधम सिंह नगर में लगभग 12 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने किया।
यह पार्क स्थानीय लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित सार्वजनिक स्थान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है, जिससे क्षेत्र के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को बेहतर वातावरण मिलेगा।
उद्घाटन अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि विकास कार्यों को हर घर तक पहुँचाना उनका संकल्प है और इसी सोच के तहत क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है।
उनका कहना था कि ऐसे कार्य न सिर्फ़ स्थानीय ढांचे को मज़बूत करते हैं, बल्कि लोगों के दैनिक जीवन की गुणवत्ता भी बढ़ाते हैं।
उद्घाटन समारोह में विजय वासन, रागिनी ठाकुर, राज कुमार अरोड़ा, नवीन सागर, रोशन शर्मा, राजवीर सिंह, दीपक कुमार, सलवान, संगीता शर्मा, पूजा सागर, मुनीश गुप्ता, विक्की सिंह, गितांशु और गिरीश अरोड़ा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर सुविधाओं का विस्तार होगा।
——————————————————-












ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











