Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (nitin kohli, rajwinder thiara jalandhar) जालंधर के सैंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली और जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा ने मिल कर रेलवे स्टेशन के आसपास इलाकों को एक नई राहत दी है। यह राहत मील का पत्थर साबित होगी।

उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन के दूसरे एंट्री पॉइंट पर अभी तक सरकार फैसला नहीं ले पाई थी। इसके कारण आसपास की सोसायटियों के लोग बहुत परेशान थे।

बार-बार सरकार को ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा था। आखिर नितिन कोहली और राजविंदर कौर थियाड़ा के प्रयास रंग लाए।

जालंधर सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन (94.97 एकड़) विकास योजना में, काजी मंडी के नाम से मौजूदा सट्रक्चर/झुग्गियों का निर्माण किया गया था।

अब इस कीमती ज़मीन को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा वर्षों बाद पूरी तरह से कब्जामुक्त करवा लिया गया है।

इस जमीन का रेलवे स्टेशन का दूसरा प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव है। यह मामला 2018 से सरकार के पास लंबित था। ट्रस्ट की कड़ी मेहनत के कारण, माननीय मंत्री जी द्वारा इसे मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

इसके साथ ही, ट्रस्ट की योजनाओं सूर्या एन्क्लेव, सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन, गुरु गोबिंद सिंह स्कीम और महाराजा रणजीत सिंह एवं पी.ए.पी. चौक के किनारे की आबादी को रेलवे स्टेशन की सुविधा बेहतर तरीके से मिलेगी, जिसका जालंधर शहर के निवासियों को भी लंबे समय से इंतजार था।

विकास योजना सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन (94.97 एकड़) इस योजना में काजी मंडी के नाम से मौजूदा संरचनाओं/झुग्गियों का निर्माण किया गया है।

सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी

योजना में इन झुग्गियों के ऊपर 120 फीट चौड़ी सड़क की व्यवस्था की गई है। झुग्गी-झोपड़ियां होने के कारण 120 फीट चौड़ी सड़क को दमोरियां पुल से नहीं जोड़ा जा सका और इस कारण ट्रस्ट की 4 स्कीमों की शहर के साथ सीधी कनेक्टिविटी नहीं हो पाई।

जिसके चलते ट्रस्ट ने इन झुग्गियों को हटाने के लिए इसी स्कीम में मल्टीस्टोरी फ्लैटों के लिए आरक्षित जगहों पर 1.50 से 2 मरले के प्लॉट देने का फैसला किया था। यह मामला साल 2019 से लंबित था।

जिसके तहत लतीफपुरा के बेघर लोगों के लिए 186 प्लॉट और बाद में 26 और प्लॉटों की व्यवस्था की गई, जिसके लिए ड्राइंग रेजोल्यूशन नंबर 29 (सीरीज नंबर 2) की मंजूरी सरकार को भेजी गई थी। जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है।

अब इसके साथ ही 120 फीट चौड़ी सड़क खुलने से ट्रस्ट की 4 स्कीमों और जालंधर शहर से सटे अन्य इलाकों को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

योजना के प्लॉट धारक जो 2011 से इस सुविधा का इंतजार कर रहे थे। अब यह पूरा हो जाएगा और योजना का स्वरूप भी सुंदर बनाया जाएगा और रहने वालों को पुनर्वास योजना के तहत आवास भी दिए जाएंगे।

अधूरे विकास कार्य होंगे पूरे

ट्रस्ट की विकास योजनाओं सूर्या एन्क्लेव, सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन, गुरु गोबिंद सिंह स्कीम और महाराजा रणजीत सिंह स्कीम में विकास कार्य न होने से लोग परेशान हो रहे थे।

क्योंकि ये कार्य पिछले 5-6 वर्षों से धन की कमी के कारण रुके हुए थे और अब इन विकास कार्यों को जल्द ही पूरा किया जा रहा है।

इस संबंध में निविदाएँ आमंत्रित की गई हैं। सरकार द्वारा इस संबंध में जल्द ही प्रस्ताव पारित कर विकास कार्य शुरू करवाए जाएँगे।

सीवरेज समस्या का स्थाई हल

किशनपुरा डिस्पोज़ल का गंदा पानी ट्रस्ट की कॉलोनियों सूर्या एन्क्लेव, सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन और महाराजा रणजीत सिंह के प्लॉटों में डाला जा रहा था, जिससे जनता काफी परेशान हो रही थी।

इसके लिए 8 महीने पहले नई सीवरेज प्रणाली बिछाई गई है और इस समस्या के पूर्ण समाधान के लिए नगर निगम जालंधर द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक सीवरेज लाइन बिछाने के लिए निविदाएँ आमंत्रित की गई हैं। यह कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1