Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल के हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) के अध्यक्ष श्री मिथुन मनहास से मुलाकात कर पंजाब—विशेषकर जालंधर—में खेल विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। यह मुलाकात जालंधर में आधुनिक खेल सुविधाओं के विस्तार, युवा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों को नई दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

नितिन कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष को बताया कि जालंधर को पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश की ‘स्पोर्ट्स कैपिटल’ माना जाता है। यहाँ विश्वस्तरीय खेल उपकरण उद्योग, बेहतरीन कोचिंग सुविधाएँ, अनुभवशील ट्रेनर और खेलों में बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने जालंधर में आधुनिक हाई-परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर, युवा खेल अकादमियों के विस्तार, स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने और नए स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण संबंधी सुझाव दिए।

बीसीसीआई अध्यक्ष श्री मिथुन मनहास ने नितिन कोहली की सोच और खेलों के प्रति उनके विज़न की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि बोर्ड जालंधर और पंजाब में खेलों के विकास के लिए हर संभव सहयोग देगा। मनहास ने कहा कि पंजाब ने देश को कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं और आने वाले समय में बोर्ड राज्य की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के और अधिक अवसर उपलब्ध कराएगा।

नितिन कोहली ने श्री मनहास का धन्यवाद करते हुए कहा कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर उनसे मिलना, सुझाव सुनना और सकारात्मक मार्गदर्शन देना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई का सहयोग प्रदेश के हजारों खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

कोहली ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार युवाओं और खेलों को प्राथमिकता देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस दिशा में राज्य में नई खेल नीतियाँ, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने वाले कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं।

नितिन कोहली ने बताया कि उन्होंने अपने हलके में ‘फिट सेंट्रल जालंधर’ पहल शुरू की है, जिसके तहत पार्कों और वार्डों में टर्फ ट्रैक, स्पोर्ट्स ग्राउंड, ओपन जिम और कम्युनिटी फिटनेस सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं, ताकि हर उम्र का व्यक्ति खेल और फिटनेस को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना सके।

इस मुलाकात को खेल जगत के विशेषज्ञों ने जालंधर और पूरे प्रदेश के लिए सकारात्मक कदम बताया है। यह संवाद आने वाले समय में पंजाब को खेलों के क्षेत्र में और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel