Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (nitin kohli celebrate independenc day jalandhar) 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत में देश भक्ति के जोश के साथ मनाया गया।

इस पावन अवसर पर जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने वार्ड 67, वार्ड 9 औऱ वार्ड 22 में ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर देश भक्ति और लोगों का जोश हाई दिखा। तिरंगा लहराते हुए बच्चों और युवाओं ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गूंजा दिया।

नितिन कोहली ने महान शहीदों और मातृभूमि के सच्चे सपूतों जैसे शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव, लाला लाजपत राय, शहीद ऊधम सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा, मंगल पाण्डे, बाल गंगाधर तिलक और कई अन्य नायकों ने स्वतंत्रता के अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने खून का एक-एक कतरा बहा दिया।

ऐसे में यह दिन उन महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का है।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त वह दिन है जब देश को अग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली।

ब्रिटिश राज में देश की जनता पर काफी अत्याचार किए गए।

ब्रिटिश हुकूमत के जुल्मों से देश की जनता को छुटकारा दिलाने के लिए सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों की भूमिका अहम रही है। जब-जब देश में कोई खतरा हुआ पंजाबियों ने देश के सम्मान के लिए आगे आकर उसका सामना किया।

उन्होंने तिरंगे को देश की एकता, वीरता और समृद्धि का प्रतीक बताते हुए युवाओं से विकसित पंजाब के सपने को साकार करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना और खेलों से जोड़ना है ताकि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए राज्य में आम आदमी क्लीनिक चला रही है, जिनमें दवाइयाँ और लैब टेस्ट बिल्कुल मुफ़्त किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए शुरू किए गए ‘युद्ध नशेया विरुद्ध’ के तहत नशा तस्करों को राज्य से खदेड़ा गया है,

नशा तस्करों की गिरफ्तारियाँ की गई हैं और नशा तस्करों के घर ढहाए गए हैं, जिससे साबित होता है कि पंजाब में नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में कई गारंटियों को पूरा किया है।

इस मौके पर त्रिलोक सरन, निखिल अरोड़ा, राजीव गिल, लव रॉबिन, विक्की तुलसी, लगनदीप सिंह, तरनदीप सनी, नरेश शर्मा, जतिन गुलाटी, राजीव गिल, निखिल अरोड़ा, सोनू चड्ढा, मैडम गुरप्रीत कौर, परवीन वासन, अमरदीप सिंह कीनू, गुरप्रीत कौर, नरेश शर्मा, जसविंदर सिंह बिल्ला, अशोक सभ्रवाल, अजय चोपड़ा, मंजीत रावत, मुनीष शर्मा, पलनी स्वामी, वरिंदर शर्मा मौजूद थे।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel