Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (nitin kohli halka incharge jalandhar central aap) कहते हैं अगर किसी नेता की कार्यशैली का आंकलन करना हो तो चंद दिनों के उसके कामकाज की समीक्षा कर लें। समीक्षा ही उस नेता की कार्यशैली का असली आईना होती है। अब आप के सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के कामकाज की समीक्षा की जाए तो कुछ ही समय में नितिन ने पूरी कोशिश की है वे जालंधर खासकर सेंट्रल हलके की जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकें। इस कोशिश में नितिन कोहली सफल होते भी दिख रहे हैं क्योंकि नितिन कोहली ने जब से सेंट्रल हलके के आम आदमी पार्टी इंचार्ज की जिम्मेवारी संभाली है तब से वह जनता की सेवा में दिनरात जुटे हुए हैं। सेंट्रल हलके के अलावा जालंधर के कई विकास कार्यों का सेहरा नितिन कोहली के सिर पर बंधा है।
नितिन कोहली द्वारा किए गए विकास कार्यों में मुख्य-
नितिन कोहली ने सबसे पहले जनता की मांग को मुख्य रखकर राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के हाथों कार्यालय का उद्घाटन करवाया गया। इसमें उन्होंने कार्यालय लोगों की पहुचं के अनुसार खोला है। किसी भी जरूरतमंद को पार्टी कार्यालय आने में कोई दिक्कत न हो, इस चीज का खास ध्यान रखा गया है। इसे अलावा कार्यालय में फोन नंबर 0181-5018181 और व्हाट्सएप के लिए +91 8968621277 नंबर की सुविधा भी शुरू की गई, जिसमें 9.00 से शाम 6.00 बजे तक अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।
स्पोर्ट्स हब की शुरूआत- इसके बाद नितिन कोहली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बर्लटन पार्क में स्पोर्ट्स हब के निर्माण की नींव रखे जाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने स्पोर्ट्स हब को एक साल में पूरा करने का बायदा किया। स्पोट्स हब तैयार होने के बाद यहां पर 5 या 6 देशों का हॉकी टूर्नामेंट कराया जाएगा।
विकास कार्यों के लिए 7.13 करोड़ रुपये के फंड जारी करवाए – नितिन कोहली ने बताया कि वर्षों से उपेक्षित साफ-सफाई, सीवरेज और मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के समाधान के लिए जो प्रयास शुरू हुए थे, वे अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगे हैं। नगर निगम की एफएंडसीसी बैठक में सेंट्रल हलके के लिए 7.13 करोड़ रुपये के 39 कार्यों को मंजूरी मिली। सेंट्रल हलका अब जालंधर के अन्य इलाकों के लिए एक मॉडल के रूप में उभरने की दिशा में है।
उन्होंने बताया कि इस्लाम गंज में कम्यूनिटी हाल की मेंटेनेंस का काम-38.05 लाख, सुरजीत नगर में सीसी गलियों का निर्माण – 23.60 लाख, वार्ड-5 की गलियों का निर्माण 21.04 लाख, वार्ड-6 के गुलमार्ग एवेन्यू में गलियों का निर्माण-20.55 लाख, वार्ड-8 में विभिन्न गलियों का निर्माण – 29.10 लाख के टैंडरों को भी मंजूरी मिल चुकी है।
जीएसटी के रेड से व्यापारियों को दिलाई राहत- हाल ही में जीएसटी रेड के कारण व्यापारी वर्ग बहुत परेशान था। परेशानी के चलते उन्होंने अपनी दुकाने तक बंद कर दी थी। नितिन कोहली ने एकदम एक्शन लेते हुए जीएसटी अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक की। इस मामले के जल्द हल कराने का आश्वासन दिया। इसी कारण व्यापारी वर्ग भी नितिन कोहली के साथ जुड़ा है।
एन्हांसमेंट व नॉन कंस्ट्रक्शन फीस से दिलाई बड़ी राहत – नितिन कोहली की बड़ी उपलब्धियों में एक बड़ी उपलब्धि यह भी रही कि उन्होंने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा के साथ मिलकर लोगों को एन्हांसमेंट व नॉन कंस्ट्रक्शन फीस से दिलाई बड़ी राहत दिलाई। जालंधर सैंट्रल विधानसभा हलका के इंचार्ज नितिन कोहली के प्रयासों के चलते सूर्या एन्क्लेव, महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू और गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के आवंटियों को बड़ी राहत मिली है। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की विकास स्कीम 170 एकड़ और 70.5 एकड़ पर आवंटियों से अब एन्हांसमेंट चार्ज और ब्याज वर्ष 2021 से तथा ट्रस्ट की विकास स्कीम 94.5 एकड़ पर वर्ष 2021 से 7.5 प्रतिशत ब्याज लेने का निर्णय लिया गया।
डंपों की शिफ्टिंग – टीवी सेंटर डंप (मेन रोड) डंप वर्षों से लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ था। अब इसे हटाने का कार्य शुरू हो चुका है और स्थायी सफाई ढांचा तैयार किया जा रहा है। फुटबॉल चौक के पास वाले डंप को भी हटाया गया है। यह भी लोगों की परेशानी का सबब बने हुए था। आदर्श नगर मार्केट क्षेत्र में गंदगी और बदबू से राहत देने के लिए यहां से भी डंप हटाने का कार्य शुरू है।
जहां जल्द शुरू होंगे कार्य: बस्ती गुजां, करम बाग, गुरू नानक पुरा व दिलबाग नगर रोड क्षेत्रों में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या गंभीर है, जिसे हाईटेक सफाई मशीनों के जरिए सुलझाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली से मशीनें मंगवाई गई हैं औऱ जल्द ही जालंधर आने की उम्मीद है। इसके लिए सेंट्ल हलके के अंदर आते प्रत्येक वार्ड को एक मशीन दी जाएगी ताकि हर वार्ड की अच्छे से सफाई हो सके। इसके अलावा नंदनपुरा, रेनक बाजार, भगत सिंह चौक पर सड़क मरम्मत, शौचालय निर्माण और नाली सफाई से जुड़े कार्य शुरू किए जाएंगे। इसके लिए नितिन कोहली ने वार्ड स्तर पर योजनाएं बनाई हैं।
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट क्रैश, कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा
- CM ने लैंड पूलिंग स्कीम के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे विपक्ष पर साधा निशाना
- UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, लिमिट फिक्स… यूजर्स बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट