Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। आम आदमी पार्टी (आप) के जालंधर सेंट्रल हल्का इंचार्ज नितिन कोहली बीती रात करीब 12:30 बजे शहर के गुरु नानक पुरा क्षेत्र में सड़कों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। देर रात तक चले इस निरीक्षण दौरे के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और इलाके में सड़कों की स्थिति, स्ट्रीट लाइटों की कार्यप्रणाली तथा सफाई व्यवस्था का वास्तविक जायज़ा लिया।

नितिन कोहली ने इलाके के कई हिस्सों में घूमकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता, लाइटों की स्थिति और नालियों की सफाई व्यवस्था का खुद निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की शिकायतें और सुझाव सुने तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि जिन जगहों पर सड़कों की हालत खराब है या स्ट्रीट लाइटें बंद हैं, वहाँ जल्द से जल्द सुधार कार्य शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीति है कि जनता के बीच रहकर ही उनकी समस्याओं को समझा जाए और तुरंत समाधान किया जाए। “कागज़ों पर रिपोर्ट देखने के बजाय मैं खुद क्षेत्र में जाकर जनता की बातें सुनता हूँ, क्योंकि वही सच्ची तस्वीर दिखाती हैं,” उन्होंने कहा।

नितिन कोहली ने यह भी बताया कि गुरु नानक पुरा क्षेत्र सहित जालंधर सेंट्रल के अन्य इलाकों में विकास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क, सफाई और लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएँ जनता का अधिकार हैं, और आम आदमी पार्टी इन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।

 

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel