Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Nitin Kohli attended cultural programs on the occasion of Vijayadashami) विजयदशमी के शुभ अवसर पर जालंधर और आसपास के इलाकों में धूमधाम के साथ दशहरा उत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने एक दर्जन से ज्यादा आयोजनों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर लोगों का उत्साह बढ़ाया।

प्रभु श्री रामउत्सव दशहरा कमेटी, संतोषी नगर सूर्य एन्क्लेव रोड, श्री राम लीला कमेटी, मंदिर नौहरियां बर्ल्टन पार्क, जालंधर उपकार दशहरा कमेटी, श्री राम नाटक कला मंच, महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड, श्री राम लीला दशहरा कमेटी, सिद्ध बाबा बालक नाथ सभा, श्री राम रेलवे ड्रमेटिक क्लब, सेवा समिति, नेता जी पार्क मास्टर तारा सिंह नगर, ग्रीन क्लब दशहरा कमेटी के अलावा विभिन्न स्थानों पर नितिन कोहली ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।

इस अवसर पर उनके साथ केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, मेयर वनीत धीर, समीर मरवाहा, संजीव त्रेहन, धीरज सेठ, अजय चोपड़ा, सुभाष शर्मा, मनीष शर्मा, विकास ग्रोवर, राहुल वर्मा, आदर्श कुमार, हरजिंदर सिंह मिंटू, रोहित वर्मा, सुशांत सिंह, विष्णु जयरथ, हरीश सेतिया, हंस लाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, दत्त प्रकाश अंगरीश, चेतन हांडा, कुमंद शर्मा, नवीन शर्मा, राजेश अरोड़ा, हरप्रीत सिंह, जोगिंदरपाल डोगरा, संदीप शर्मा, डा. योगेश्वर सूद,मनीष शर्मा, प्रदीप वासुदेव, इकबाल सिंह ढींडसा, सुनील कुंदरा, वरिंदर शर्मा, शशि चोपड़ा, रमन त्रेहन, महिंदर चौडा, वरिंदर जुनेजा, नरिदर, कमल सोबती, संदीप अग्रवाल, गुलशन राय शर्मा, गुरदेव सिंह, परमजीत सोबती, आर्यन शर्मा, शान शर्मा, पवनी शर्मा, संजू , दीपक शर्मा, भारत भूषण शर्मा, आरवप्रीत सिंह, अनिल भंडारी, दीपक क्वात्रा , एस.के डोगरा, समीर शर्मा अश्विनी शर्मा मौजूद थे।

हर आयोजन स्थल पर स्थानीय समितियों और नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें फूलमालाएं पहनाई गईं और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कई जगहों पर बच्चों और महिलाओं ने तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया।

रामलीला मंचन के बाद नितिन कोहली ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया। रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी और पटाखों से आसमान गूंज उठा, और हजारों लोगों ने इस दृश्य का आनंद लिया।

इस अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि दशहरा हमें यह सिखाता है कि सत्य और न्याय हमेशा असत्य और अन्याय पर विजय प्राप्त करते हैं। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा, धार्मिक सौहार्द और सामाजिक एकता बनाए रखने की अपील की।

इस दौरान नागरिकों ने उन्हें अपनी स्थानीय समस्याओं और सुझाव भी बताए। नितिन कोहली ने भरोसा दिलाया कि हलके के विकास और जनता की परेशानियों के समाधान के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।

जालंधर के विभिन्न मोहल्लों, कॉलोनियों और चौकों में हुए इन दशहरा आयोजनों में बच्चों की रामलीला प्रस्तुतियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भव्य आतिशबाज़ी ने पूरे वातावरण को उल्लास और उत्साह से भर दिया।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel