Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (new rules change from 1 july 2025) आज यानी 1 जुलाई 2025 से कई नियमों में बदलाव हो गया है, जिसका आपके दैनिक रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर होने वाला है.
इनमें रेलवे टिकट की बुकिंग और क्रेडिट कार्ड से लेकर जीएसटी रिटर्न और एलपीजी सिलेंडर के नए दाम तक शामिल है.
आइये जानते हैं कि आखिर वो क्या कुछ बदलाव हुआ है और किस तरह से उसका आपके जीवन पर प्रभाव पड़ने वाला है-
1-क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट
क्रेडिट कार्ड को लेकर आरबीआई की तरफ से नया नियम लागू किया जा गया है. इसके बाद आज यानी एक जुलाई से सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों के कुछ नियमों में इसको लेकर बदलाव हो गया है.
अब सभी क्रेडिट कार्डधारकों को भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए भुगतान करना होगा. इसके बाद से बिलडेस्क, इंफीबीम एवेन्यू, क्रेड और फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म पर असर होगा.
2-नए पैन कार्ड के लिए नियम
अब नए पैन कार्ड बनवाने के लिए अनिवार्य तौर पर आधार देना ही होगा. इससे पहले पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी भी बर्थ सार्टिफिकेट या फिर कोई वैलिड डॉक्यूमेंट्स से काम चल जाता है. लेकिन सीबीडीटी ने अब आधार का वैरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है.
3-कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी
आज से कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 58.5 रुपये, कोलकाता में 57 रुपये, मुंबई में 58 रुपये और चेन्नई में 57.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हुआ है. ऐसा लगातार चौथा महीना है जब कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिला है.
4-यूपीआई के नियम
आज ये यूपीआई चार्जबैक का नया नियम भी लागू हुआ है. रिजेक्ट हुए चार्जबैंक क्लेम को अब तक फिर से प्रोसेस करने के लिए बैंकों को एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से मंजूरी लेनी पड़ती थी, लेकिन अब पिछले महीने की 20 तारीख को जो नए नियम का ऐलान किया गया है, उसके मुताबिक बिना एनपीसीआई की मंजूरी के ही बैंक चार्जबैंक क्लेम फिर से प्रोसेस कर पाएंगे.
5-रिजर्वेशन चार्ट
अब से पहले तक रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने से ठीक चार घंटे पहले जारी किया जाता था. लेकिन रेलवे में इसमें अब बदलाव किया है, क्योंकि पहले वेटलिस्ट पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
अब एक जुलाई से रिजर्वेशन चार्ट आठ घंटे पहले ही बन जाएगा. इसके बाद आपकी ट्रेन अगर दोपहर 1 बजे रवाना होना है तो पिछली रात 8 बजे ही तैयार होकर जारी कर दिया जाएगा.
6-जीएसटी रिटर्न
अब जीएसटीएन यानी जीएसटी नेटवर्क ने ये घोषणा की है कि जीएसटीआर-3बी फॉर्म को एडिट नहीं किया जा सकेगा. इसके अलावा, कोई भी टैक्सपेयर्स तीन वर्षों के बाद पिछली डेट का भी जीएसटी रिटर्न नहीं फाइल कर पाएगा.
7- जेट फ्यूल की बढ़ी कीमत
डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट ईंधन की कीमतों में करीब साढ़े सात प्रतिशत का इजाफा हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल में 7.55 प्रतिशत यानी 6,271 रुपये के इजाफे के बाद नई कीमत 89,344.05 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.
जबकि कोलकाता में 7.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद इसकी नई दर 92,526.09 रुपये और मुंबई में 7.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद नई दर 5,946.5 रुपये और चेन्नई में 7.67 प्रतिशत के इजाफे के बाद नई दर 6,602.49 रुपये किलोलीटर हो गई है.
रेलवे यात्रियों के लिए अहम खबर, हुए ये बड़े बदलाव
जुलाई 2025 से रेलवे यात्रियों के लिए कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं. अगर आप भी अकसर ट्रेन से सफर करते हैं और खासकर IRCTC के जरिए टिकट बुक करते हैं, तो ये 5 नए नियम आपके लिए काफी मायने रखते हैं.
तत्काल टिकट से लेकर वेटिंग लिस्ट, किराया और रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग तक, रेलवे अब पूरी टिकट बुकिंग प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और सख्त करने की तैयारी में है.
आइए जानते हैं कौन-कौन से बदलाव 1 जुलाई से लागू होंगे और इनका यात्रियों पर क्या असर पड़ेगा.
-
तत्काल बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी
अब 1 जुलाई से तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक (IRCTC Aadhaar link) होगा.
रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट तक केवल आधार लिंक्ड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे.
इस विंडो में रेल एजेंट टिकट नहीं काट पाएंगे. इसका मतलब यह है कि अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा नहीं है, तो तत्काल टिकट मिलने की संभावना कम हो जाएगी. इसलिए अपनी प्रोफाइल जल्द अपडेट कर लें.
-
ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार OTP अनिवार्य
रेलवे ने टिकट की सुरक्षा और फर्जी बुकिंग रोकने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है.
15 जुलाई से जब आप टिकट बुक (Train ticket booking)करेंगे, तो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
इस OTP को भरे बिना टिकट बुक नहीं होगा. वहीं, रेल एजेंट अब बुकिंग विंडो खुलने के 30 मिनट तक तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking Time) नहीं काट पाएंगे.
वहीं आने वाले समय में काउंटर से बुक होने वाले तत्काल टिकट पर भी आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar verification IRCTC) जरूरी किया जा सकता है.
-
रेलवे टिकट का किराया बढ़ा, अब AC और नॉन-AC दोनों होंगे महंगे
1 जुलाई से रेलवे ने टिकट किराए में भी मामूली बढ़ोतरी की है. अब नॉन-AC क्लास के किराए में 1 पैसे प्रति किमी और AC क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किमी बढ़ा दिए गए हैं.
इसका मतलब अगर आप 500 किमी की यात्रा करते हैं तो AC में 10 रुपए और नॉन-AC में 5 रुपए ज्यादा देने पड़ सकते हैं.
अगर आप 1000 किमी की दूरी तय करते हैं, तो ये बढ़ोतरी 10 से 20 रुपए तक जा सकती है.
रेलवे को उम्मीद है कि इस फैसले से साल भर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक्स्ट्रा रेवेन्यू आएगा.
-
वेटिंग टिकट पर भी लिमिट तय
अब किसी भी क्लास में कुल सीटों के मुकाबले 25% से ज्यादा वेटिंग टिकट (Indian Railways Waiting Ticket) नहीं जारी होंगे.
यानी अगर किसी कोच में 100 सीट हैं, तो अब वेटिंग सिर्फ 25 टिकट तक सीमित रहेगी.
इससे ज्यादा भीड़भाड़ वाले रूट्स में यात्रियों को कन्फर्म टिकट(Confirm Train Ticket) पाने में दिक्कत आ सकती है,
लेकिन यह नियम यात्रियों के लिए क्लियर और ट्रांसपेरेंट बुकिंग सिस्टम बनाने की कोशिश है. महिला और दिव्यांग यात्रियों को इस नियम से राहत दी गई है.
-
अब ट्रेन के चलने से 8 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट
अब ट्रेन के रवाना होने से ठीक 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट (Train Reservation Charts) तैयार कर दिया जाएगा. पहले यह चार्ट 4 घंटे पहले बनता था.
इस नए नियम से यात्रियों को यह पहले से पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं.
अगर टिकट वेटिंग में रहा, तो उनके पास दूसरा ऑप्शन चुनने के लिए पूरा 8 घंटे का समय होगा.
दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट तो रात 9 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा.
रेलवे के ये पांच बड़े बदलाव सीधे तौर पर हर रोज टिकट बुक करने वाले यात्रियों को प्रभावित करेंगे.
अगर आप बिना किसी रुकावट के यात्रा करना चाहते हैं, तो जुलाई से पहले इन नए नियमों को समझ लें और तैयारी कर लें.
——————————————-
ये भी पढ़ें
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में NIA की बड़ी रेड, इलाके में मचा हड़कंप
- “परमात्मा से रिश्ता लेन-देन का नहीं, प्यार का होना चाहिए” जालंधर में प्यार की दौलत बरसा गए निरंकारी राजपिता रमित जी
- बिक्रम मजीठिया की अरेस्ट के बाद विजिलेंस का बड़ा खुलासा! 100, 200 नहीं इतने सौ CR का गड़बड़झाला
- आप ने जालंधर, कपूरथला सहित इन जिलों में बदले हल्का इंचार्ज
- फगवाड़ा से हरजी मान को आप ने दी बड़ी जिम्मेदारी
- 10वीं परीक्षा पर CBSE का बड़ा फैसला, साल में इतनी बार होंगे फाइनल एग्ज़ाम
- फिर विवादों में अरमान अस्पताल! स्पाइन सर्जरी के दौरान मरीज की मौत
- विजिलेंस अफसरों से नोकझोंक के बाद बिक्रम मजीठिया पर सख्त एक्शन, जानें क्या है मामला
- ChatGPT पर हुई स्टडी में सामने आया चौंकाने वाले सच, जानें सब
- एग्रेसिव मोड पर Nitin Kohli! बस, अब बातें खत्म…
- सिंधु नदी पर केंद्र का जब्रदस्त प्लान! पंजाब समेत इन राज्यों को होगा फायदा ही फायदा
- जालंधर के लोग नोट कर लें ये नंबर… होगी हर समस्या हल… नितिन कोहली ने इस जगह खोला दफ्तर