Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। एच.एम.वी. के फैकल्टी सदस्य ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ दोहा फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 9वें इंटरनेशनल सिंपोजियम ऑन बायोइन्फॉर्मेटिक्स-2025 में मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया

हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के पीजी बायोइन्फॉर्मेटिक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह ने 25-26 नवंबर, 2025 को यूनिवर्सिटी ऑफ़ दोहा फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी दोहा, कतर द्वारा आयोजित 9वें इंटरनेशनल सिंपोजियम ऑन बायोइन्फॉर्मेटिक्स-2025 (InSyB2025) में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।

यह सिंपोजियम एशिया पैसिफिक बायोइन्फॉर्मेटिक्स नेटवर्क (UDST), सोसाइटी और सेंटर फॉर क्लिनिकल प्रिसिजन मेडिसिन एंड जीनोमिक्स, हमाद मेडिकल कॉर्पोरेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था। (APBioNET) सोसाइटी के अध्यक्ष के तौर पर डॉ. हरप्रीत सिंह ने उद्घाटन सेशन के दौरान अपना स्वागती भाषण दिया।

उन्होंने अपने वक्तव्य में ड्रग डिस्कवरी टू डेवल्प नोवेल ड्रग्स अगेंसट मलेरिया पैरासाइट्स यूसिंग द ड्रग रिपरपोजिंग स्ट्रैटेजी विषय पर आधारित अपने शोध कार्य को प्रस्तुत किया। डॉ. हरप्रीत सिंह ने डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, लोकल एडवाइजऱी कमेटी, प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला का उनके निरंतर सहयोग, प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त किया, जिनकी बदौलत उन्हें इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हंस राज महिला महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

डॉ. हरप्रीत सिंह ने की आयोजित कमेटी और लीडरशिप- विशेषकर अध्यक्ष डॉ. सलेम अल नईमी, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ एकेडमिक्स डॉ. रशीद बेनलामरी, डीन कॉलेज ऑफ़ कंप्यूटिंग एंड आई.टी. डॉ. जक़ारिया ममार और को-डीन डॉ. आसिफ एम. खान का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें आमंत्रित कर यह श्रेष्ठ अवसर दिया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने डॉ. हरप्रीत सिंह और पीजी बायोइन्फॉर्मेटिक्स विभाग
को इस विशिष्ट उपलब्धि और संस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी।

डीन एकेडमिक्स डॉ. सीमा मारवाहा, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर और डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया भी उपस्थित रहीं।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel