Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (mps thrash slapped the person who smokes parliament security breach) संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार (13 दिसंबर) को सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई.
लोकसभा में दो शख्स दर्शक दीर्घा से कूदकर फ्लोर पर आ गए. उन्होंने स्मोक कलर जलाकर संसद में धुआं कर दिया.
कुछ ही देर में दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया. इस दौरान कुछ सांसदों ने उन्हें जमकर पीटा.
सांसदों ने लखनऊ के रहने वाले हमलावर सागर को उसके बालों से पकड़ खींचा.
इसके बाद कई सांसदों ने मिलकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस दौरान वहां सुरक्षा गार्ड नहीं पहुंच पाए थे.
राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने शख्स को जमकर पीटा
राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कुछ सांसदों ने स्मोक कलर जलाने वाले सागर को पकड़ लिया.
इसके बाद सागर को कई सांसदों ने पकड़ा और उसके बाल पकड़कर जमकर थप्पड़ बरसाए जाने लगे.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कई सांसदों ने उसे पकड़ लिया, कुछ सांसदों ने उसे धोया तो वो रोने लगा. जब उसे सुरक्षाकर्मी ले जा रहे थे तो वो रो रहा था.
The footage from Loksabha 🔥
Congress MPs & Hanuman Beniwal are slapping the attackers in the Parliament.
This is slap on media and BJP IT Cell who work to prove Congress as villain. Meanwhile, BJP MP Pratap Simha gave them passes. #ParliamentAttackpic.twitter.com/CKAeZnEcvU
— Amock (@Politics_2022_) December 13, 2023
साजिश में शामिल थे 6 लोग
बता दें कि इस साजिश में 6 लोग शामिल बताए जा रहे हैं. इनमें से पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है. ये सभी आरोपी दिल्ली के बाहर से आए थे, इसमें से 5 आरोपी गुरुग्राम में एक जगह पर रुके थे. ये आरोपी गुरुग्राम में ललित झा नाम के शख्स के घर पर रुके थे.
पंजाब से सांसद औजला ने बाहर फैंके कलर बम
सदन के अंदर दो लोगों की ओर से फेंके गए कलर बम को अमृतसर के कांग्रेसी सांसद गुरजीत औजला ने उठाकर बाहर फेंका था।
सदन में मची अफरा-तफरी के बीच जैसे ही ये कलर बम सांसद औजला के पास आकर गिरा, उन्होंने बिना कोई पल गवांए उसे उठाकर सदन से बाहर फेंक दिया। इस दौरान कलर बम से निकला पीला स्मॉग सांसद औजला के हाथों पर भी लग गया।
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | Congress MP Gurjeet Singh Aujla, who caught hold of the two men who jumped down the visitors' gallery into the House, narrates the incident.
He says, "…He had something in his hand which was emitting yellow-coloured smoke. I snatched it… pic.twitter.com/0hKzFrFrwR
— ANI (@ANI) December 13, 2023
अमृतसर के सांसद गुरजीत औजला ने बताया कि जीरो आवर का अंतिम समय चल रहा था, जब दो युवक ऊपर दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने लगे। चूंकि हम बीच की सीटों पर बैठे थे इसलिए हमें उसका पता नहीं चला।
लेकिन जब पिछली कतारों में बैठे सांसदों और मार्शलों ने शोर मचाया तो हमने उधर देखा। उस समय तक एक शख्स सदन में कूद चुका था और उसका दूसरा साथी हमारी आंखों के सामने ही नीचे कूदा।
सदन में पहले कूदने वाला युवक सांसदों की टेबल के ऊपर से सीधा स्पीकर की तरफ बढ़ा और अपना जूता उतारना शुरू कर दिया।
शायद उसके जूते में कुछ था। हालांकि जब वो टेबल से ऊपर से होते हुए सांसद बेनीवाल के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया।
औजला ने कहा कि तब तक मुझे समझ आ चुका था कि उसका दूसरा साथी हमारे पीछे ही है। उसने पीछे से ही कोई चीज फेंकी जिससे धुंए जैसा कुछ निकल रहा था।
वो स्मॉग पीले रंग था। मैंने बिना कुछ सोचे-समझे तुरंत उस चीज को उठाया और सदन से बाहर फेंक दिया।
उस समय तक किसी को पता ही नहीं चल रहा था कि वो आखिर है क्या? मगर चूंकि सभी सांसदों और सदन की सुरक्षा का मामला था इसलिए मैंने भी बिना पल गंवाए उसे बाहर की तरफ फेंक दिया। तब तक मार्शल वगैरह भी आ गए और उस दूसरे शख्स को भी पकड़ लिया गया।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- Whatsapp यूजर्स के लिए अहम खबर! आसान हो जाएगा ये काम
- आर्टिकल 370 पर Supreme Court का बड़ा फैसला
- जालंधर के इस भीड़ भरे बाजार से STF ने पीछा कर फिल्मी स्टाइल में पकड़े दो मशहूर तस्कर
- Maruti ने दिया तगड़ा झटका! इस दिन से मंहगी हो जाएंगी मारूति की कारें
- भारत में चेहरे की पहचान का उपयोग करके E-KYC लॉन्च
- स्कूलों में जन्माष्टमी-रक्षाबंधन, रामनवमी की छुट्टी खत्म, ईद-बकरीद पर इतने दिन का अवकाश
- ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’- धार्मिक स्थलों के दर्शनों के साथ यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं