सलिल बाहरी, मनोज बाहरी, डॉ. मनोरंजन मदान ने किया वोटरों, सपोर्टरों का धन्यवाद
Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Salil bahri, Rajni bahri win ward no 71 Jalandhar) जालंधर के वार्ड नंबर 71 में कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी की पत्नी रजनी बाहरी का जलवा रहा।
चुनाव परिणाम ऐसे रहे कि विपक्ष के तीन केंडीडेट मिलकर भी सलिल बाहरी और रजनी बाहरी को मिले वोटरों के प्यार यानिकि की वोट की बराबरी नहीं कर पाए।
वोटरों के प्यार, भरौसे के लिए सलिल बाहरी, रजनी बाहरी, मनोज बाहरी मनु, डाक्टर मनोरंजन मदान ने सभी का धन्यवाद किया है।
बता दें कि वार्ड नंबर 71 में चुनाव मुकाबला शुरू से ही एक तरफा लग रहा था। प्रभात टाइम्स द्वारा मतदान से दो दिन पहले ही सामने आए समीकरण देखते हुए जीत के जश्न का ऐलान कर दिया था।
चुनावों में हुए मतदान और काउटिंग में बिल्कुल एक तरफा हवा दिखी।
जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 71 में लगभग 3900 मत पड़े। जिसमें से फिफ्टी प्रतिशत से ज्यादा 2215 वोट काग्रेंसी नेता सलिल बाहरी और प्रत्याशी रजनी बाहरी के हक में पड़े।
खास बात ये रही कि चुनाव मैदान अन्य दलों के केंडीडेट और आजाद प्रत्याशी मिलकर भी सलिल बाहरी और रजनी बाहरी को पड़े वोटों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
इस ऐतिहासिक जीत के लिए सलिल बाहरी, रजनी बाहरी, मनोज मनु बाहरी, डाक्टर मनोरंजन मदान ने सभी समर्थकों परिवारों, वार्ड के हर वोटर, परिवार का धन्यवाद किया है।
सलिल बाहरी और मनु बाहरी ने कहा कि बाहरी परिवार सदैव अपने हर एक वोटर, स्पोर्टर का ऋणि है। सभी ने उनमें जो विश्वास दिखाया है, उस पर खरा उतरने के लिए सारा परिवार वार्ड की सेवा में दिन रात एक करेगा।
————————————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें