Prabhat Times
चंडीगढ़। (punjab jail minister harjot bains reply to gangster goldy brar) लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को जेल मंत्री हरजोत बैंस ने करारा जवाब दिया है।
जेल मंत्री ने कहा कि पहले गैंगस्टर्स को जेल में VIP ट्रीटमेंट और पिज्जा मिलते थे लेकिन अब नहीं मिलेंगे।
मैं तो क्या, मेरा एक कांस्टेबल या वार्डर भी धमकी से नहीं डरता। जिस दिन मुझे जेल पोर्टफोलियो मिला, मेरे सारे अफसर जेलों को सुधार घर बनाने में लगे हैं। ऐसा करने से हमें कोई नहीं रोक सकता।
गोल्डी बराड़ ने 3 साथियों के नाम से दी धमकी
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने बठिंडा जेल को लेकर DGP गौरव यादव और जेल मंत्री हरजोत बैंस को धमकी दी थी।
उसने कहा कि बठिंडा जेल में उनके साथी सारज संधू, बॉबी मल्होत्रा और जगरोशन हुंदल को परेशान किया जा रहा है।
डिप्टी सुपरिटेंडेंट उनसे पैसे मांग रहा है। गोल्डी ने कहा कि जेल मंत्री कार्रवाई करें वर्ना हमें सिद्धू मूसेवाला के कत्ल जैसी बड़ी वारदात करनी पड़ेगी।
गैंगस्टर्स के सिर पर जिनका हाथ, उनका भी नंबर लगेगा
मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि गैंगस्टर्स ही नहीं बल्कि उनका भी नंबर लगेगा, जिनका हाथ उनके सिर पर है। जेल के अंदर जो गैंगस्टर आ गए, उनकी गारंटी मैं लेता हूं।
इसीलिए गैंगस्टर्स को तकलीफ हो रही है। जो गैंगस्टर बाहर हैं, उनको पंजाब पुलिस देख रही है।
पहले जो जितनी बड़ी ठगी या बड़ा गैंगस्टर है, उसका जेल में उतना दबदबा होता था। अब यह सब नहीं होगा।
खबरें ये भी हैं….
- जालंधर में बेअंत सिंह की प्रतिमा और CM Mann के बोर्ड पर लिखे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे
- सिर्फ इतने सैकेंड में जमींदोज़ हो जाएगा Twin Towers
- Sonali Phogat केस में सामने आया तांत्रिक क्नैक्शन
- ‘Prabhat Times’ की खबर पर मुहर – इस वजह से हुआ था Pearl Hospital की नर्स का कत्ल
- जालंधर के पर्ल अस्पताल में हुई नर्स की हत्या की वारदात ट्रेस