Prabhat Times

पटियाला। (meteorological department issued yellow alert for 5 days in punjab) मौसम विभाग ने पंजाब में बुधवार से पांच दिन के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

इसके तहत बुधवार को सूबे के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

लेकिन इसके बाद अगले चार दिन यानी तीन से छह अगस्त तक अधिकतर जिलों में तेज गरज व चमक के साथ भारी बारिश होगी।

इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है।

बारिश से खतरा बरकरार

मौसम विभाग ने आज पूरे पंजाब में बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश होने की सूरत में पहले से ही बाढ़ के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

पंजाब में जो धुस्सी बांध टूटे हैं उनके दोबारा निर्माण का जो काम चल रहा है वह भी बारिश से प्रभावित हो सकता है।

झुग्गे केसर सिंह वाला का कुलविंदर सतलुज में बहा, मौत

इसी बीच फिरोजपुर में सतलुज नदी में एक युवक के बह जाने की सूचना है।

फिरोजपुर में सीमावर्ती गांव झुग्गे केसर सिंह वाला का एक युवक कुलविंदर सिंह​ ​​​​​​सतलुज दरिया में पानी के तेज बहाव में बह गया।

दरिया में डूबने से कुलविंदर की मौत हो गई है। कुलविंदर ठेके पर ज़मीन लेकर खेती करता था।

उसकी धान की फसल बाढ़ में डूब गई थी। जिसको देखने के लिए वह अपने खेतों में चक्कर लगाने के लिए गया था।

कुलविंदर दरिया के किनारे धुस्सी बांध पर खड़ा हुआ था। पानी के तेज बहाव ने बांध की मिट्टी को नीचे से काट दिया।

अचानक बांध की मिट्टी दरिया में गिर गई। जिसके साथ ही युवक भी पानी के तेज बहाव में बह गया।

कड़ी मशक्कत के बाद दरिया में से निकाला कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ह्यूमिडिटी ज्यादा होने से झेलनी पड़ेगी उमस

आज 90 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से दोचार होना पड़ेगा।

हालांकि आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है लेकिन वातावरण में ह्यूमिडिटी ज्यादा होने के कारण लोगों को 40 से 41 डिग्री तापमान जैसा एहसास होगा।

पंजाब की हवा में आज प्रदूषण का स्तर भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर 80 के करीब है। आज हवा साफ है।

कल भी पश्चिमी मालवा को छोड़ शेष जगह यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने जो बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है उसके अनुसार कल यानी गुरुवार को भी पंजाब में सिर्फ पश्चिमी मालवा क्षेत्र जिसमें फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब, मोगा और बठिंडा आते हैं को छोड़ कर बाकी पूरे पंजाब में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग वे पश्चिमी मालवा को छोड़ कर शेष पंजाब में यलो अलर्ट जारी किया है।

उधर मंगलवार केवल लुधियाना में 64.0 एमएम और रोपड़ में 3.0 एमएम की बारिश हुई।

पंजाब के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहा। इससे तापमान में 1.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।

सबसे अधिक 38.8 डिग्री का तापमान समराला का दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक रहा।

पंजाब के प्रमुख शहरों में अमृतसर का तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना का 33.7 डिग्री, पटियाला का 36.8 डिग्री, बठिंडा का 36.6 डिग्री, फरीदकोट का 37.5, गुरदासपुर का 35.8, एसबीएस नगर का 34.9, बरनाला का 36.8 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब का 36.4 डिग्री, मुक्तसर का 36.7 और रोपड़ का 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, हालांकि यह सामान्य के नजदीक रहा। सबसे कम 25.9 डिग्री का तापमान बलाचौर का रहा।

 

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1