Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (manu bhaker harmanpreet singh d mukesh praveen-kumar got khel ratna award) भारत सरकार ने मनु भाकर और डी गुकेश समेत 4 ख‍िलाड़‍ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है.

वहीं 32 ख‍िलाड़‍ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है.

मनु भाकर और डी गुकेश के अलावा हॉकी ख‍िलाड़ी हरमनप्रीत स‍िंह और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार द‍िया गया है.

इसके अलावा 32 ख‍िलाड़‍ियों को अर्जुन पुरस्कार म‍िला है.

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने आज (2 जनवरी) राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की.

पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त होंगे.

समिति की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद, सरकार ने निम्न खिलाड़ियों, कोच, विश्वविद्यालय और संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है.

क्रिकेट को नहीं म‍िला कोई पुरस्कार 

इस बार खेल रत्न और ध्यानचंद खेल रत्न में जो पुरस्कार द‍िए गए, उसमें क्रिकेट के क‍िसी भी ख‍िलाड़ी को नहीं शाम‍िल क‍िया गया. जो बात हैरान करने वाली थी. वहीं कोच की श्रेणी में क्रिकेट से जुड़े क‍िसी शख्स का नाम शाम‍िल नहीं रहा.

इन ख‍िलाड़‍ियों को म‍िला ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 

  1. डी गुकेश (शतरंज)

  2. हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)

  3. प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स)

  4. मनु भाकर (शूटिंग)

कौन हैं वो 4 ख‍िलाड़ी ज‍िन्हें म‍िला ‘खेल रत्न’

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में पोडियम पर जगह बनाई और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिश्रित टीम में दूसरा कांस्य पदक जीता.

इस तरह वह खेलों के इस महाकुंभ के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं.

डी गुकेश शतरंज के इतिहास में सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने. 2024 में चेन्नई के 18 वर्ष के गुकेश के रूप में एक नया रोलमॉडल सामने आ गया है.

सिंगापुर में विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को हराकर वह विश्व चैम्पियन बने.

14 दौर के खिताबी मुकाबले से पहले ही गुकेश को प्रबल दावेदार माना जा रहा था, जिससे दबाव बनना लाजमी था.

तीसरे, 11वें और 14वें दौर में जीत दर्ज करके गुकेश ने विश्व चैम्पियन का खिताब जीता.

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साबित कर दिया कि टोक्यो खेलों में मिला कांसा कोई तुक्का नहीं था.

हरमनप्रीत ने पेरिस ओलंपिक में 10 गोल दागे जिसके दम पर उन्हें तीसरी बार एफआईएच वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला.

प्रवीण कुमार उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. प्रवीण ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की हाई जंप-T64 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता था.

यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिए कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं.

देखें क‍िन्हें म‍िले अर्जुन पुरस्कार

  1. ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)

  2. अन्नू रानी (एथलेटिक्स)

  3. नीतू (मुक्केबाजी)

  4. स्वीटी (मुक्केबाजी)

  5. वंतिका अग्रवाल (शतरंज)

  6. सलीमा टेटे (हॉकी)

  7. अभिषेक (हॉकी)

  8. संजय (हॉकी)

  9. जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)

  10. सुखजीत सिंह (हॉकी)

  11. राकेश कुमार (पैरा तीरंदाजी)

  12. प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स)

  13. जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स)

  14. अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स)

  15. सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स)

  16. धरमबीर (पैरा एथलेटिक्स)

  17. प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)

  18. एच होकाटो सेमा (पैरा एथलेटिक्स)

  19. सिमरन जी (पैरा एथलेटिक्स)

  20. नवदीप (पैरा एथलेटिक्स)

  21. नितेश कुमार (पैरा बैडमिंटन)

  22. तुलसीमथी मुरुगेसन (पैरा बैडमिंटन)

  23. नित्या श्री सुमति सिवान (पैरा बैडमिंटन)

  24. मनीषा रामदास (पैरा बैडमिंटन)

  25. कपिल परमार (पैरा जूडो)

  26. मोना अग्रवाल (पैरा शूटिंग)

  27. रुबीना फ्रांसिस (पैरा शूटिंग)

  28. स्वप्निल सुरेश कुसाले (शूटिंग)

  29. सरबजोत सिंह (शूटिंग)

  30. अभय सिंह (स्क्वैश)

  31. साजन प्रकाश (तैराकी)

  32. अमन (कुश्ती)

खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (आजीवन)

  1. सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स)

  2. मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा-तैराकी)

 द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी)

  1. सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग)

  2. दीपाली देशपांडे (शूटिंग)

  3. संदीप सांगवान (हॉकी)

द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन श्रेणी)

  1. एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन)

  2. अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल)

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

  1. फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2024

1 चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (ओवरऑल विनर यूनिवर्सिटी)

  1. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (1st रनर-अप यूनिवर्सिटी)

  2. गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (सेकेंड रनर अप यूनिवर्सिटी)

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1