Prabhat Times
जालंधर। (Make life successful by following the path shown by Satguru Ravidas Maharaj Ji: Mohinder Bhagat) जालंधर वैस्ट में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रभातफेरियां जालंधर वैस्ट से प्रत्याशी मोहिंदर भगत के निवास पर पहुंची, यहां मोहिंदर भगत, अश्वनी भगत एवं परिवार ने पुष्प वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया और नत्मस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह प्रभातफेरियां श्री गुरु रविदास मंदिर कटड़ा मोहल्ला, श्री गुरु रविदास मंदिर बस्ती गुजां बस्ती नौं, श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नंबर 9, श्री गुरु रविदास मंदिर शास्त्री नगर और श्री गुरु रविदास नगर न्यू शास्त्री नगर से निकाली गई।
स्त्री सतसंग सभा की सदस्यों ने श्री गुरु रविदास जी के भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस मोके मोहिंदर भगत ने कहा कि आज समय की जरुरत है कि हम सतगुरु रविदास महाराज जी के बताए मार्ग पर चलकर जीवन सफल बनाए और मानवता की सेवा करें। श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व की सभी संगत को बधाई देता हूँ। गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश उत्सव पूरे विशव में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। सभी सांगत का धन्यवाद करता हूँ। सभाओं की तरफ से मोहिंदर भगत को गुरु का सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया।
अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ। इस अवसर पर मदन लाल खिंदर प्रधान, सतपाल पला, स्वर्ण लाल यादव, कमल लोच, सौरभ सेठ, राज कुमार थापा, अतुल भगत, चंदन भगत, रमेश अंगुराल, अजय लोच प्रधान, मीता रविदासिया, जीत लाल, विपन, भारत भूषण लवली प्रधान, सुच्चा सारंगल, सतपाल यादव, सतपाल पप्पू प्रधान, अशोक कुमार प्रधान, बलविंदर, कैपटन दया राम उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
- लुधियाना का MLA Simarjit Bains गिरफ्तार, माहौल तनावपूर्ण
- पहले BJP फिर Congress और अब AAP के हुए जालंधर के ये दिग्गज नेता
- Bhupinder Honey कोे फिलहाल राहत नहीं, इतने दिन रिमांड बढ़ा
- आखिर Charanjit Channi कैसे बने कांग्रेस हाईकमान की पहली पसंद, जानें वजह
- School खोलने के लिए केंद्र ने जारी की गाइडलांइस, रखी ये शर्तें
- बड़ी राहत! कम हो गए LPG Cylinder के दाम