Prabhat Times

Bathinda बठिंडा। (major action against badal family buses and dtc and orbit) पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर बादल परिवार की ऑर्बिट समेत आठ कंपनियों के 39 परमिट रद्द कर दिए हैं।

इनमें डबवाली ट्रांसपोर्ट के 13, ऑर्बिट के 12, जुझार बस सर्विस के 7 और न्यू दीप बस कंपनी के 3 परमिट शामिल हैं।

इस मामले में आरटीए सचिव बठिंडा ने फिरोजपुर, पटियाला और जालंधर के आरटीए सचिवों को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि जो परमिट रद्द किये गये हैं, उन्हें उनके कार्यालय के अधीन तैयार किये जा रहे टाइम टेबल में शामिल नहीं किया जाये।

आठ कंपनियों के 39 परमिट रद्द

इसी तरह जिन टाइम टेबलों में यह परमिट हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए। साथ ही जीएम पीआरटीसी फरीदकोट, बठिंडा, बरनाला और बुढलाडा को पत्र लिखा है कि इन परमिटों पर चलने वाली बसों को तुरंत बस स्टैंड पर रोका जाए।

साथ ही जिन कंपनियों के परमिट रद्द किये गये हैं उनके मालिकों को जल्द से जल्द रद्द किये गये परमिट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

यह बादल परिवार की बसों के खिलाफ राज्य की आप सरकार की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

इससे पहले तत्कालीन परिवहन मंत्री राज वारिंग ने बादल परिवार की बसों पर कार्रवाई की थी।

ये परमिट किए गए रद्द

डबवाली ट्रांसपोर्ट कंपनी बठिंडा। जालंधर-अबोहर, अबोहर-लुधियाना, अबोहर-जालंधर। डबवाली-जालंधर 2। पाटियाला-मुक्तसर. पाटियाला-अबोहर 2, पटियाला-अबोहर वाया बरनाला-बठिंडा, लुधियाना-बठिंडा, पटियाला-फाजिल्का, मोहाली-श्री मुक्तसर साहिब, लुधियाना, तलवंडी साबो। अबोहर-लुधियाना, पटियाला-मुक्तसर, पटियाला-फाजिल्का, पटियाला-अबोहर, पटियाला-फाजलिका, अबोहर-लुधियाना, पटियाला-संगरूर, मुक्तसर-लुधियाना, बठिंडा-नांगल, जालंधर-बठिंडा, पटियाला-कपूरथला रूट रद्द कर दिए गए हैं।

जुझार बस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, लुधियाना

फरीदकोट-लुधियाना वाया मुदकी-तलवंडी भाई-मोगा-जगराओं-मुलांपुर, 3 मोगा-लुधियाना वाया जगराओं-मुलांपुर, फिरोजपुर-लुधियाना वाया मोगा और मोगा-लुधियाना वाया जगराओं-मुलांपुर।

न्यू डीप मोटर्स, गिद्दड़बाहा

अबोहर-अमृतसर वाया मलोट-मुक्तसर-कोटकापुरा, बठिंडा-पट्टी वाया गोन्याना-जैतो-कोटकापुरा-फरीदकोट-मुदकी-तलवंडी भाई-जीरा-मक्खू-हरिके-किरतावल-तुंग-भागो और अबोहर-अमृतसर-कोटकापुरा-मलोतसर-कोटकापुरा-फरीदकोट-वाया-जीरा-हरिके-तरनतारन शामिल है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1