Prabhat Times

Hoshiarpur होशियारपुर(Major accident in the first torrential rain hoshiarpur) टाहलीवाल माहिलपुर सड़क मार्ग पर पड़े जेजों खड्ड में रविवार को तेज बारिश के बाद बढ़े जल स्तर की चपेट में एक इनोवा गाड़ी आ गई।

इस हादसे में इनोवा गाड़ी सवार आठ लोग पानी में बह गए।

उनमें से 6 लोगों के शव स्थानीय लोगों ने बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी लोग अभी भी लापता हैं।

उधर, जालंधर के संतोखपुरा में भी करंट लगने से 25 साल के युवा सौरभ की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया।

पंजाब के होशियारपुर में नदी में फंसी इनोवा गाड़ी। - Dainik Bhaskar

बताया जा रहा कि सभी इनोवा सवार ऊना के देहलां गांव से पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था। सभी कुछ देर के लिए रुके।

तभी पीछे से आई एक हाइड्रा मशीन का चालक पानी को पार करने लगा तो इनोवा का चालक भी उसके पीछे हो लिया।

इस दौरान गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पल्टियां खाते हुए खड्डे में बह गए।

आसपास मौजूद स्थानीय लोगों से किसी तरह दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

अन्य छह लोगों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया।

बताया जा रहा बहने वाले सभी लोग ऊना के देहलां गांव के रहने वाले हैं।

इसी दौरान गाड़ी से निकाला गया व्यक्ति दीपक भाटिया निवासी देहरा जिला ऊना किराये की गाड़ी से नवांशहर शादी में शामिल होने जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में उनके पिता सुरजीत सिंह, मां परमजीत कौर, चाचा सरूप चंद, चाची बिंदर, चाची शानू, भावना 19, अंकु 20, हर्षित 12 और ड्राइवर सवार थे।

बताया जा रहा कि कि ये सभी एक ही परिवार के थे। सूत्रों ने बताया कि 6 मृतकों के शव मिल गए हैं जबकि बाकी की तलाश जारी है।

आज कहां-कहां बारिश

हरियाणा: शनिवार रात से नूंह, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, हिसार, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पानीपत, गोहाना, करनाल, पंचकूला और अंबाला में रुक-रुककर बारिश हो रही है।

कई शहरों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है।

इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं।

पंजाब: 6 जिलों में रात से बारिश हो रही है। इनमें लुधियाना अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, मोहाली और रूपनगर शामिल हैं।

होशियारपुर में रात से हो रही बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया।

मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

पटियाला, मोहाली, कपूरथला, तरनतारन, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, होशियारपुर, अमृतसर और गुरदासपुर में तेज बारिश आ सकती है।

हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी में रात से ही बारिश हो रही है।

चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और शिमला में आज अचानक बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा है।

चंडीगढ़: यहां देर रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां के टेंपरेचर में 1.4 डिग्री की गिरावट आई है।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1